सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 लांच हो चुका है। एप्पल आईफोन 6 प्लस की बजाय उपभोक्ताओं ने नोट 4 को ज्यादा उत्साहवर्धक रेस्पांस दिया है। आखिर क्यों? इस नोट और आईफोन में कौन बेहतर विकल्प है?
गलैक्सी नोट 4 के लांच के साथ ही एप्पल के आईफोन 6 के मुकाबले इसे यूजर्स का बेहद उत्साहवर्धक रेस्पांस मिला है। यह पहली बार है जब किसी सेगमेंट में एप्पल के मुकाबले किसी और को ज्यादा बढिया रेस्पांस मिला हो। आखिरकार नोट सिरीज ने फैबलेट के सेगमेंट को मात देनी शुरू कर दी है। तो क्या ऐसा मान लेना चाहिए कि एप्पल का यह लेटेस्ट फैबलेट आईफोन 6 प्लस बाजार से बाहर हो जाएगा?
हम दोनों के ही कुछ खास फीचर्स पर प्रकाश डालते हैं। खुद पता चल जाएगा कि इनमें कौन बेहतर है और किसका बाजार कमजोर पड़ सकता है।
डायमेंशन और वजन
गैलेक्सी नोट 4 का कुल वजन 176 ग्राम है जबकि इसकी मोटाई 8.5 एमएम है। इसकी तुलना में आईफोन 6 प्लस का वजन मात्र 172 ग्राम है मोटाई 7.1 एमएम है।
विजेता: आईफोन 6 प्लस
डिस्प्ले
गैलेक्सी नोट 4 में 2560 x 1440 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.7-इन सुपर अमोलेड डिस्प्ले (5.7-in Super AMOLED display) है। इसकी तुलना में आईफोन प्लस में पूरी तरह एचडी रिजॉल्यूशन तथा 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.5-इन आपीएस स्क्रीन (5.5-in IPS screen) है जिसकी तुलना में नोट 4 की अमोलेड स्क्रीन कहीं बेहतर है।
विजेता: गैलेक्सी नोट 4
स्टोरेज
गैलेक्सी नोट 4 की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है और इसके साथ ही 128 जीबी तक बढ़ाए जा सकने वाले माइक्रो एसडी कार्ड के लिए यह सपोर्टिव है। इसकी तुलना में क्रमश: 16, 64 और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आने वाला आईफोन 6 प्लस इसके सामने कहीं नहीं ठहरता।
विजेता: गैलेक्सी नोट 4
रैम (RAM)
गैलेक्सी नोट 4 में 32 जीबी का रैम है जबकि आईफोन 6 प्लस में केवल 1 जीबी का रैम है। हालांकि यहां यह गौर करने वाली बात है कि एंड्रॉयड और आईओएस (iOS) में रैम की उपयोगिता अलग-अलग है। एप्पल के ओएस जहां मल्टी-टास्किंग होते हैं, वहीं एंड्रॉयड ठीक इसके उलट है। इसलिए आईओएस में कम रैम का होना यहां नुकसानदेह होने की बजाय और बेहतर हो सकता है।
विजेता: कोई नहीं
एसओसी (SoC)
गैलेक्सी नोट 4 जहां 2.7 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाले स्नैपड्रैगन 805 क्वैड-कोर प्रोसेसर पर चलता है, वहीं आईफोन 6 प्लस 1.4 गीगा हर्ट्ज एप्पल ए8 ड्यूअल-कोर प्रोसेसर पर। हालांकि एक बार सरसरी निगाह से देखने पर नोट 4 ज्यादा पॉवरफुल नजर आ सकता है लेकिन हकीकत में एप्पल का ए8 भी उतना ही पॉवरफुल है।
विजेता: कोई नहीं
कैमरा
जहां गैलेक्सी नोट 4 का प्राइमरी कैमरा 16 एमपी और फ्रंट-फेसिंग कैमरा 3.7 एमपी का है, वहीं आईफोन 6 प्लस में 8 एमपी रीयर तथा 1.2 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा की सुविधा है।
विजेता: गैलेक्सी नोट 4
बैटरी
गैलेक्सी नोट 4 की बैटरी की बात करें तो यह 3,220 एमएएच लिथियम आयन बैटरी पर चलता है, जबकि आईफोन 6 प्लस में 2,915 एमएएच लिथियम पॉलीमर बैटरी का प्रयोग किया गया है। दोनों की क्षमता में बहुत अधिक का अंतर नहीं है।
विजेता: दोनों समान रूप से
कीमत
गैलेक्सी नोट 4 की कीमत भारतीय बाजार में रु. 58,300 रखी गई है जबकि आईफोन 6 प्लस रु. 62,500 (16 जीबी) से शुरू होकर रु. 71,500 (64 जीबी) तथा रु. 280,500 (128 जीबी) तक की रेंज में ही उपलब्ध हो सकता है।
विजेता : गैलेक्सी नोट 4
निष्कर्ष
जैसा कि पहले ही उम्मीद किया जा रहा था, आईओएस की तुलना में एंड्रॉयड का यह विकल्प कहीं बेहतर नजर आता है। हालांकि यह केवल तथ्यों का तकनीकी विश्लेषण है। व्यावहारिक विश्लेषण इसके इस्तेमाल के बाद ही किया जा सकता है। फिर भी एप्पल के कहीं बहुत महंगे आईफोन 6 प्लस की तुलना में लगभग समान फीचर्स देनेवाला गैलेक्सी का यह नोट 4 यूजर्स की प्राथमिकता में क्यों शामिल हुआ, यह सहज ही समझा जा सकता है।