Galaxy M51 vs Galaxy M31s: कीमत और टॉप फीचर्स की तुलना में कौन बेहतर?

Updated on 22-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Galaxy M31s की तुलना में Galaxy M51 बेहतर और बड़ी स्क्रीन ऑफर करता है

दोनों सैमसंग फोन्स एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलते हैं

Galaxy M51 7000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है

सैमसंग ने 2020 में एम सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Galaxy M51 और Galaxy M31s को लॉन्च किया था। M31s की प्रतिस्पर्धा Redmi Note 9 Pro, Realme 6 Pro और Rs 20,000 की कीमत के अंदर आने वाले अन्य डिवाइसेज़ होती है। वहीं दूसरी ओर M51, OnePlus Nord, Realme X3 और अन्य फोन्स को टक्कर देता है। 

Galaxy M51 की तुलना Galaxy M31s से करने पर ऐसा लगता है कि M51 अधिक बेहतर है क्योंकि यह कैमरों, हार्डवेयर, डिस्प्ले आदि के मामले में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। आइए इन दोनों सैमसंग फोन्स की तुलना करते हैं और जानते हैं कि कौन कैसे फीचर्स ऑफर करता है और कौन कीमतों के मामले में बेहतर है।  

इसे भी देखें: Google pixel 8 series के लेटेस्ट रेंडर ने इंटरनेट पर मचा दिया हंगामा, Pixel 7 series से है इतना अलग

Galaxy M51 vs Galaxy M31s: Display

Samsung Galaxy M51, Galaxy M31s की तुलना में बेहतर और बड़ी स्क्रीन ऑफर करता है। इसमें 6.7-इंच की FHD+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है।

M31s एक 6.5-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।  

दोनों फोन्स गोरिल्ला ग्लास 3 सपोर्ट के साथ प्रोटेक्टेड है। 

Galaxy M51 vs Galaxy M31s: Processor, OS

प्रोसेसिंग पॉवर के मामले में, Galaxy M51 में क्वालकॉम का स्नैप्ड्रैगन 730जी चिप का इस्तेमाल किया गया है और Galaxy M31s एक्सिनोस 9611 से लैस है।

Galaxy M51 और Galaxy M31s दोनों को 8जीबी तक रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। 

जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है, दोनों सैमसंग फोन्स एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलते हैं। 

इसे भी देखें: iPhone 12 Mini पर मिल रहा है ताबड़तोड़ डिस्काउंट, केवल Rs 21,999 में खरीद लें एप्पल का धांसू फोन

Galaxy M51 vs Galaxy M31s: Camera

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो, Galaxy M51 पीछे की तरफ चार कैमरों और फ्रन्ट पर एक सिंगल सेन्सर को शामिल करता है। फोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सोनी IMX 682 सेन्सर, 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP पोर्ट्रेट लेंस और 5MP मैक्रो सेन्सर शामिल है। Galaxy M31s में भी एक जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

सामने की तरफ भी दोनों फोन्स में सेल्फ़ी लेने के लिए एक सिंगल 32MP इमेज सेन्सर दिया है। 

Galaxy M51 vs Galaxy M31s: Battery

Galaxy M51 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी बैटरी है। यह फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। 

वहीं दूसरी ओर, Galaxy M31s 25W चार्जिंग सपोर्ट आउट ऑफ द बॉक्स के साथ एक 6000mAh की बैटरी पर काम करता है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मोनिकर की हुई पुष्टि, खास स्पेक्स भी हुए लिस्टेड

Galaxy M51 vs Galaxy M31s: Price

जहां तक कीमतों की बात है, Galaxy M51 का बेस 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 21,790 है जबकि इसका टॉप-एंड 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 22,599 में आता है। दूसरी ओर, Galaxy M31s का 6GB RAM बेस मॉडल Rs 19,900 से शुरू होता है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :