Samsung ने अभी कुछ समय पहले ही अपने Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च किया था, हालांकि, अब इस फोन की एंट्री इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में भी हो चुकी है। इस फोन को कंपनी ने मिड-रेंज बाजार में उतारा है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी की ओर से 6 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिया जाने वाला है, इसका मतलब है या इसे ऐसे भी कह सकते है कि यह फोन 6 सालों की सैमसंग गारंटी के साथ आ रहा है।
जहां कंपनी ने Global Model को Exynos प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, लेकिन Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, फोन को आप Gold, Light Green और Blue Black Color ऑप्शन में खरीद सकते हैं। आइए अब Samsung के इस लेटेस्ट फोन की कीमत और यह कहाँ सेल होने वाला है, इसके बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
हालांकि, अगर आप फोन के निचले मॉडल यानि 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं यह आपको 18,999 रुपये में मिल जाने वाला है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है, इसके अलावा आपको फोन Amazon India के साथ साथ Flipkart पर भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं, इस फोन को आप कई चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
Samsung के फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यह आपको Axis Bank और SBI Credit Cards के साथ 1000 रुपये के कैशबैक के साथ मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आपको Samsung के इस फोन की असल कीमत पर 1000 रुपये तक का कैशबैक मिलने वाला है, जिसके बाद फोन की कीमत अभी जो है, उससे कुछ कम हो जाने वाली है।
Samsung ने अपने नए नवेले फोन को एक स्लिम फोन के तौर पर लॉन्च किया है, यह एक मिड-रेंज फोन है, जो Galaxy A Series का ही हिस्सा है। फोन को कंपनी की पर से ग्लास्टिक बैक पैनल के साथ लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन में आइलैंड फ्रेम डिजाइन भी मिलता है। इसके अलावा आपको इस फोन के साइड में इसका फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल जाने वाला है। फोन में IP54 रेटिंग दी गई है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।
Samsung के latest Phone में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और फोटोग्राफी के लिए एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस इसके अलावा एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है जो आपको डिस्प्ले पर मौजूद टियरड्रॉप डिजाइन में मिल रहा है।
असल में सैमसंग के इस फोन को 6 साल के सॉफ्टवेयर और सिक्युरिटी अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि आप इस फोन को बड़ी आसानी से लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ही मैं सैमसंग की गारंटी नाम दे रहा हूँ। हालांकि, फोन को उसी 1 साल वारंटी के साथ ही पेश किया गया है, जो आपको हर फोन के साथ मिलती है। फोन में Knox Security फीचर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25, S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च से पहले ही जान लें कैसे होंगे ये फोन
इसके अलावा फोन में आपको Auto Blocker, Secure Folder, Private Share और Pin App की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा Samsung के इस फोन में आपको NFC यानि Near Field Communication फीचर भी मिलता है। इसके अलावा Samsung Wallet के माध्यम से आपको Tap और Pay का भी ऑप्शन मिलता है।