Samsung Galaxy A10 VS Galaxy A20 VS Galaxy A30 VS Galaxy A40 VS Galaxy A50 VS Galaxy A70 VS Galaxy A80: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट

Updated on 24-Jan-2024

Samsung की ओर से अभी हाल ही में चार नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है, यह स्मार्टफोंस गैलेक्सी A सीरीज में लॉन्च किये गए हैं, आपको बता देते हैं कि इन स्मार्टफोंस में Galaxy A10, Galaxy A20, Galaxy A30 और Galaxy A50 आते हैं, इन स्मार्टफोंस को भारत में पिछले कुछ महीनों में ही लॉन्च किया गया है. हालाँकि कंपनी की ओर से इस सीरीज में अब तीन नए स्मार्टफोंस को भी जोड़ने पर विचार कर रहा है. इन स्मार्टफोंस में Galaxy A40, Galaxy A70 और Galaxy A80 मोबाइल फोंस आते हैं, इन्हें भी जल्द ही भारत में देखा जा सकता है. 

इन स्मार्टफोंस को देखने पर लग रहा है कि इस सीरीज में लॉन्च किये जाने वाले सैमसंग के स्मार्टफोंस हर सीरीज में लॉन्च किये जाने वाले हैं. आपको बता देते हैं कि आज हम इन सभी स्मार्टफोंस के बीच तुलना करके आपको बताने वाले है कि आखिर इनमें से आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है. 

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी A10 मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की HD+ TFT Infinity V स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा अगर हम Galaxy A20 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.4-इंच की HD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, हालाँकि अगर हम Galaxy A30 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें भी आपको Galaxy A20 की ही तरह स्क्रीन मिल रही है, लेकिन Galaxy A20 में आपको एक इनफिनिटी V स्क्रीन मिल रही है, लेकिन Galaxy A30 में आपको एक Infinity U स्क्रीन मिल रही है. 

अगर हम Galaxy A40 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 5.9-इंच की एक FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जो एक Infinity U स्क्रीन है. साथ ही Galaxy A50 मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक FHD+ स्क्रीन मिल रही है यह भी एक Infinity U स्क्रीन ही है, जो सुपर AMOLED पैनल आपको ऑफर करती है. Galaxy A70 और Galaxy A80 में आपको 6.7-इंच की FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है. लेकिन आपको Galaxy A80 में एक सुपर AMOLED फुल व्यू इनफिनिटी डिस्प्ले मिल रही है. 

प्रोसेसर

अगर हम Processor की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Galaxy A10 और Galaxy A20 मोबाइल फोंस में आपको एक 1.6GHz का ओक्टा-कोर Exynos 7884 प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा अगर हम Galaxy A30 और Galaxy A40 मोबाइल फोंस में आपको एक 1.8GHz का ओक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर मिल रहा है. हालाँकि अगर हम Galaxy A50 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें भी आपको एक ऐसा ही प्रोसेसर मिल रहा है. यह एक Exynos 9610 चिपसेट है. हालाँकि Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक 2GHz का ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिल रहा है. Galaxy A80 में भी आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 730G मिल रहा है. 

रैम

Galaxy A10 स्मार्टफोन में आपको एक 2GB की रैम मिल रही है, इसके अलावा आपको Galaxy A20, Galaxy A30 और Galaxy A40 में आपको क्रमश: 3GB और 4GB, 4GB की रैम मिल रही है. इसके अलावा अगर हम Galaxy A50 और Galaxy A70 मोबाइल फोंस को देखें तो इसमें आपको 4GB या 6GB की रैम मिल रही है. हालाँकि Galaxy A80 की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 8GB की रैम मिलने वाली है.   

स्टोरेज

अगर हम स्टोरेज की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन यानी Galaxy A10 में आपको 32GB की स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं. हालाँकि Galaxy A20 में भी आपको ऐसी ही स्टोरेज मिल रही है. इसके अलावा Galaxy A30 में आपको 64GB की स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप इतना ही बढ़ा सकते हैं. Galaxy A40 में भी आपको इतनी ही स्टोरेज मिल रही है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Galaxy A50 मोबाइल फोन में आपको 64GB या 128GB की स्टोरेज मिल रही है, इसे आप इतना ही बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आपको Galaxy A70 और A80 में भी इतनी ही स्टोरेज मिल रही है, यानी आपको इनमें 128GB की स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा आपको Galaxy A80 मोबाइल फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट नहीं मिल रही है. 

कैमरा

Galaxy A10 मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा Galaxy A20 मोबाइल फोन में आपको एक 13MP और 5MP का कैमरा मिल रहा है, Galaxy A30 मोबाइल फोन में आपको एक 16MP और 5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है. Galaxy A40 मोबाइल फोन में आपको एक 16MP और 5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है. Galaxy A40 में भी आपको ऐसा ही कैमरा मिल रहा है. हालाँकि अगर हम Galaxy A50 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 25MP और 8MP और एक 5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, हालाँकि अगर हम Galaxy A70 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 32MP और 8MP और 5MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है. साथ ही आपको Galaxy A80 में एक 48MP और 8MP और एक ToF रोटेटिंग कैमरा मिलने वाला है. 

Galaxy A10 में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, Galaxy A20 में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. साथ ही आपको Galaxy A30 और Galaxy A40 में क्रमश: 16MP और 25MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, ऐसा ही कैमरा आपको Galaxy A50 में भी देखने को मिलने वाला है. Galaxy A70 में आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जबकि Galaxy A80 में भी ऐसा ही कुछ है. 

बैटरी

Galaxy A10 में आपको एक 3400mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा आपको Galaxy A20 और Galaxy A30 में आपको 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. Galaxy A40 मोबाइल फोन एम् आपको एक 3100mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इसके अलावा आपको Galaxy A50 में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. Galaxy A70 और Galaxy A80 में आपको क्रमश: 4500mAh और 3700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. 

कीमत

Galaxy A10 मोबाइल फोन को Rs 8,490 की कीमत में लिया जा सकता है, Galaxy A20 को Rs 12,490 में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा Galaxy A30 मोबाइल फोन आपको Rs 16,990 में मिल रहा है, Galaxy A40 आपको TBA में मिल रहा है, अगर हम Galaxy A50 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को आपको 4GB रैम के साथ Rs 19,990 में लेना होगा, साथ ही 6GB मॉडल को आप Rs 22,990 में ले सकते हैं. Galaxy A70 और Galaxy A80 की कीमत अभी सामने नहीं आई है. 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :