Samsung से लेकर OnePlus तक, October 2024 में दस्तक देंगे ये एक से बढ़कर एक Upcoming Phones, देखें लिस्ट
अक्टूबर, 2024 स्मार्टफोन के दीवानों के लिए एक रोमांचक महीना होने वाला है, क्योंकि कई प्रमुख ब्रांड्स अपनी लेटेस्ट इनोवेशंस (स्मार्टफोन्स) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। चाहे आप हाई-एंड फीचर्स की तलाश में हों, फोल्डेबल डिजाइन या फिर बजट-फ्रेंडली विकल्प चाहते हों, अक्टूबर 2024 के अपकमिंग स्मार्टफोन्स हर एक जरूरत को पूरा करने का वादा करते हैं। आइए कुछ ऐसे बेहद प्रत्याशित डिवाइसेज़ पर एक नजर डालते हैं जो ठीक दिवाली से पहले बाजार में दस्तक देने की काफी संभावना है, और यहाँ तक कि कुछ की तो रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है।
Samsung Galaxy S24 FE
सैमसंग का यह स्मार्टफोन एक 6.7-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLE 2X डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट देती है। यह हैंडसेट Exynos 2400e प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस लेटेस्ट फैन एडीशन में एक 50MP वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 8MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर एक 10MP सेल्फ़ी शूटर दिया है। इसके अलावा, Galaxy S24 FE एक 4700mAh बैटरी को पैक करता है जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह IP68 रेटिंग के साथ भी आता है।
यह स्मार्टफोन इसी महीने हाल ही में लॉन्च हो चुका है और यह ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट और येलो कलर ऑप्शंस में आता है। यह 3 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
OnePlus 13
वनप्लस 13 इस महीने चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल रिलीज अक्टूबर 2024 के आखिर में होने की संभावना है। यह एक बदला हुआ डिजाइन लेकर आ सकता है, जिसमें एक वर्टिकल कैमरा आइलैंड, एलुमिनियम फ्रेम और एक “Flowy Emerald” फिनिश मीन टेक्सचर्ड ग्लास बैक शामिल हो सकता है। यह फोन पिछली पीढ़ी से थोड़ा हल्का होने की संभावना है। इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती है। इसमें एक 6.8-इंच 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 2.5K रिज़ॉल्यूशन और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकती है। यह संभावित तौर पर एक माइक्रो-क्वाड कर्व्ड पैनल हो सकता है।
OnePlus 13 अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। इसके कैमरा सिस्टम में एक 50MP Sony LYT808 मेन सेंसर, एक 50MP अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकता है। इसमें AI सपोर्ट वाले फीचर्स जैसे एआई इरेज़र और एआई बेस्ट फेस आदि दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, वनप्लस में एक 6000mAh बैटरी लगे होने की संभावना है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Vivo X200 series
अब आते हैं वीवो की आगामी सीरीज पर, तो यह हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Manager Han Boxiao ने Weibo पर Vivo X200 के डिजाइन और कलर ऑप्शंस का खुलासा किया था, जो इसके वॉटर पैटर्न वाले क्लाउड-स्टेप डिजाइन और माइक्रोवेव टेक्सचर को दिखाता है जो विभन्न एंगल और रोशनी के साथ अपना रंग बदल लेता है। X200 व्हाइट और ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा।
वीवो अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को 14 अक्तूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है, जिसमें X200 Pro और X200 स्टैंडर्ड एडीशन, और संभावित तौर पर X100 Pro mini शामिल होने की उम्मीद है। जबकि X200 Ultra को 2025 की शुरुआत के लिए रखा गया है। X200 Pro मॉडल मीडियाटेक के फ्लैगशिप डायमेंसिटी 9400 चिपसेट, 6.78-इंच 120Hz OLED डिस्प्ले और 1/1.28-इंच LYT-818 मेन सेंसर से लैस हो सकता है।
Realme GT 7 Pro
क्वालकॉम 21 से 23 अक्टूबर के बीच चीन में इस साल के Snapdragon Summit में अपने स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप का अनावरण करने के लिए तैयार है, और Realme GT 7 Pro इस चिपसेट के साथ आने वाले पहले डिवाइसेज़ में से एक होने वाला है। GT 7 Pro हैंडसेट में चारों तरफ एक माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन के साथ एक 6.78-इंच BOE X2 LTPO डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक अल्ट्रासॉनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होने की उम्मीद है। इसके रियर कैमरा सेटअप में एक 50MP प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हो सकता है, जो 10x तक हाईब्रिड और 120x डिजिटल ज़ूम ऑफर कर सकता है।
Realme GT 7 Pro में भी iPhone 16 जैसा सॉलिड-स्टेट कैमरा कंट्रोल बटन मिलने की उम्मीद है। यह डिवाइस Android 14 पर आधारित Realme UI 6.0 पर काम कर सकता है, और 16MP तक रैम, 1GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ एक 6000mAh बैटरी को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इसे टिकाऊपन के लिए IP69 रेटिंग भी दी जा सकती है।
Infinix Zero Flip
लिस्ट का अगला फोन है Infinix Zero Flip, जो ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और अक्तूबर 2024 में भारत में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह फोन 6.9-इंच फुल HD+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 3.64-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी। मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC से लैस यह फोन वर्चुअल रैम समेत 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Infinix Zero 40 series की तरह Zero Flip में भी GoPro मोड शामिल है, जो यूजर्स को सीधे फोन से GoPro कनेक्ट और मैनेज करने में सक्षम बनाता है और फुटेज देखने के लिए डिवाइस को एक मॉनिटर की तरह इस्तेमाल करने की क्षमता देता है।
Tecno Phantom V Fold 2 and V Flip 2
Tecno ने भी Phantom V Fold 2 और V Flip 2 को अंतर्राष्ट्रीय तौर पर पेश कर दिया है — लेकिन अभी इनका इंडिया में आना बाकी है। ये दोनों मॉडल्स AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट से लैस हैं। Phantom V Fold 2 में 7.85-इंच 2K+ फोल्डेबल स्क्रीन और एक 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जबकि V Flip 2 एक 6.9-इंच फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज़ एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं और Tecno AI फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। अफवाहें आ रही हैं ये दोनों फोल्डेबल हैंडसेट्स अक्तूबर 2024 के अंत में भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile