Lava Blaze Pro स्मार्टफोन 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
Redmi 12 5G हैंडसेट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है।
Infinix HOT 30 5G इस लिस्ट का एकमात्र डिवाइस है जो 6000mAh बैटरी ऑफर करता है।
फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है लेकिन अमेज़न का स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देना अब भी बरकरार है। अगर आप पहले इस मौके का फायदा नहीं उठा सके थे तो आप अब भी 15000 रुपए के अंदर टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को अपना बना सकते हैं जो शानदार कैमरा, स्पीडी परफॉरमेंस और कम से कम 128GB स्टोरेज ऑफर करते हैं। आइए देखते हैं इस प्राइस में उपलब्ध कुछ बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट…
Lava Blaze Pro 5G
Blaze Pro स्मार्टफोन 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी लेने के लिए 8MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है।
Redmi 12 5G में 6.79-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है और फ़ोटो लेने के लिए इसमें 50MP मेन रियर और 8MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। आखिर में फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है।
Infinix Hot 30 5G
अब बात करें Infinix के Hot 30 5G की तो इसमें 6.78-इंच की डिस्प्ले दी गई है। परफॉरमेंस के लिए यह फोन डायमेंसिटी 6020 SoC से लैस है। इसमें पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी कैमरा और सामने की तरफ 8MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा यह इस लिस्ट का एकमात्र डिवाइस है जो 6000mAh बैटरी ऑफर करता है।
POCO M6 Pro 5G
अब अगला फोन है POCO M6 Pro जो 6.79-इंच डिस्प्ले से लैस है। यह भी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 50MP मेन रियर कैमरा शामिल है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।
आखिर में नोकिया का यह फोन 6.56-इंच की OLED डिस्प्ले ऑफर करता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से लैस है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। साथ ही हैंडसेट में 5000mAh बैटरी लगी हुई है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।