20 हजार के अंदर Best 5 Camera Phones, कम रोशनी में भी करते हैं जबरदस्त फोटोग्राफी, Redmi 12, Moto G54 लिस्ट में
Samsung Galaxy F34 5G में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी सेंसर मिलता है।
Redmi 12 5G में 6.79-इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
Moto G54 5G में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
किफायती कीमत में एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है जो कम रोशनी में भी लाजवाब फोटोग्राफी करता हो। जैसे-जैसे इस तरह के स्मार्टफोन्स की मांग बढ़ रही है, वैसे ही यूजर्स के लिए ऐसे डिवाइसेज़ का सही चुनाव करना भी मुश्किल हो रहा है जो कम कीमत में क्लियर और वाईब्रेन्ट इमेजेस क्लिक करते हों।
इसलिए इस आर्टिकल में हम Samsung, Realme, Redmi आदि जैसे ब्रांड्स के ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो 20,000 रुपए के अंदर धांसू फोटोग्राफी करते हैं और खासकर कम रोशनी में शानदार पिक्चर्स लेते हैं।
Samsung Galaxy F34 5G
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 2MP सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 13MP फ्रन्ट कैमरा भी शामिल है। डिवाइस सिंगल-टेक फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से यूजर्स एक शॉट में 4 वीडियोज़ और 4 फ़ोटोज़ कैप्चर कर सकते हैं। यह 6.46-इंच FHD+ sAMOLED 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A05 सस्ते में लॉन्च, देखें क्या ये स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G को दे पाएगा टक्कर
Realme 11 5G
Realme 11 में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108MP मेन कैमरा और 2MP सेकंडरी कैमरा शामिल है। साथ ही फोन में आगे की तरफ 16MP कैमरा मिलता है। परफॉरमेंस के लिए यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ SoC से लैस है। इसमें 6.72-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi 12 5G
अगला फोन है Redmi 12 5G जो ड्यूल कैमरा सिस्टम में 50MP मेन कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा शामिल है। साथ ही फ्रन्ट पर 8MP शूटर मिलता है। इसमें 6.79-इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp वापस ला रहा ये Useful फीचर, डेस्कटॉप पर फिर से भेज सकेंगे View Once फ़ोटो-वीडियो
Moto G54 5G
अब बात करें Moto G54 की तो इस फोन में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए 50MP OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मैक्रो और डेप्थ फीचर्स के साथ मिलता है। सेल्फी लेने के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
itel P55 5G
लिस्ट के आखिरी स्मार्टफोन itel P55 5G में जबरदस्त पिक्चर्स क्लिक करने के लिए 50MP मेन कैमरा और एक AI कैमरा दिया गया है। यह फोन 8MP फ्रन्ट शूटर भी ऑफर करता है। Itel का यह स्मार्टफोन 6.6-इन्छ HD+ IPS 90Hz स्क्रीन के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC और 5000mAh बैटरी शामिल है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile