Best Camera Phones Under Rs 30000: आजकल लगभग सभी बड़े ब्रांड्स एक बजट पर फ्लैगशिप लेवल की कैमरा परफॉर्मेंस देने का वादा कर रहे हैं, ऐसे में इन विकल्पों के बीच अंतर करना और सही विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन चिंता न करें! अगर आप 30000 रुपए के प्राइस सेगमेंट के अंदर एक नया डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं जो बढ़िया फोटोग्राफी करता हो, तो यहाँ हमने इस रेंज में आने वाले कुछ बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है।
Realme का यह 5G फोन 6.7-इंच OLED स्क्रीन के साथ आता है जो 93% स्क्रीन रेश्यो और 2412 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस है।
ऑप्टिक्स के मामले में यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में एक एक 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसके अलावा फ्रन्ट पर एक 32MP सेल्फ़ी शूटर दिया है।
8GB/256GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपए से शुरू होने वाला Tecno Camon 30 5G एक LTPS AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2436 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलता है। यह फोन 360Hz टच सैम्पलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ भी आता है। यह टेक्नो डिवाइस डॉल्बी साउन्ड सपोर्ट के साथ एक ड्यूल स्पीकर सेटअप, NFC, IP53 रेटिंग, IR ब्लास्टर और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर करता है।
Camon 30 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR4x RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 70W फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है और यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स के मामले में यह हैंडसेट एक ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें एक 50MP OIS प्राइमरी सेंसर और एक 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर f/2.45 अपर्चर के साथ एक 50MP का ऑटोफोकस सेंसर मिलता है।
OnePlus Nord CE 4 में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2412 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें 210Hz टच सैम्पलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग, HDR10+ कलर सर्टिफिकेशन और 10-बिट कलर डेप्थ का भी सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर चलता है जिसे Adreno 720 GPU का साथ दिया गया है। फोटोग्राफी विभाग में इसका ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग शूटर भी मिलता है।
लिस्ट का अगला स्मार्टफोन Vivo V30e एक 6.78-इंच FHD AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। प्रोसेसर के मामले में यह फोन एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बना है। इस प्रोसेसर को Adreno 710 GPU, 8GB LPDDR4x RAM और 256GB USF 2.2 स्टोरेज का साथ दिया गया है। इसके अलावा यहाँ माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाने का भी ऑप्शन भी मिल रहा है।
यह लेटेस्ट डिवाइस फनटच 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा वीवो इस डिवाइस के साथ 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है।
ऑप्टिक्स के मामले में यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS और औरा लाइट के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके अलावा यह फोन 50MP फ्रन्ट फेसिंग शूटर के साथ भी आता है।
बेस्ट कैमरा फोन्स की इस लिस्ट का आखिरी फोन Note 13 Pro+ 5G एक 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही यह स्मार्टफोन डॉल्बी विज़न का सपोर्ट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह डिवाइस एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ भी आता है।
इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP OIS सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। साथ ही इसमें एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग शूटर भी मिलता है।