वो दिन गए जब आपका स्मार्टफोन ऐसे मोबाइल गेम्स के साथ स्ट्रगल करता था जिन्हें हाई-स्पेसिफिकेशन्स की जरूरत होती थी। अब कम्पनियाँ अपने स्मार्टफोन्स में हाई-परफॉरमेंस प्रोसेसर्स, मक्खन जैसी स्मूद डिस्प्ले और पॉवरफुल कूलिंग सिस्टम्स लेकर आ रही हैं जो 20,000 रुपए के अंदर आते हैं। अगर आप गेमिंग के लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यहाँ हमने आपके लिए Infinix, Moto, Realme आदि के कुछ बेस्ट ऑप्शन्स को लिस्ट किया है जो 20000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलिओ G96 चिपसेट ऑफर करता है। इसमें एक 90Hz डिस्प्ले दी गई है जो स्मूद गेमप्ले और वाईब्रेन्ट विजुअल्स देती है। इसके अलावा लंबी बैटरी लाइफ और डेडिकेटेड गेम मोड आपके अनुभव को और भी बेहतर बना देता है।
यह भी पढ़ें: आखिरी मौका! BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान हो रहा बंद, ये है आखिरी तारीख, जल्दी उठा लें फायदा
यह फोन डायमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर से पॉवर लेता है और इसकी 120Hz डिस्प्ले इसे स्पीड का बादशाह बना देती है। इसकी लिक्विड कूलिंग ऐप्स को स्मूद तरीके से चलाती है, जबकि बड़ी बैटरी यह सुनिश्चित करती है कि आप बिना किसी बाधा के गेम खेल सकें।
यह फोन स्नैपड्रैगन 7020 प्रोसेसर और 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो क्लियर और इमर्सिव गेमिंग अनुभव देती है। इस हैंडसेट का डॉल्बी एटमॉस ऑडियो एक्शन में और भी गहराई ला देता है जिससे हर बैटल और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Great! सीधे 10000 रुपए घट गई Moto Razr 40 Series की कीमत, Moto Days Sale में खरीदें और भी सस्ते
यह गेमिंग पॉवर हाउस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो टॉप-नॉच परफॉरमेंस और विजुअल्स ऑफर करती है। फास्ट चार्जिंग सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि आपसे कोई भी बीट न चूके। इसके अलावा डेडिकेटेड गेमिंग मोड आपके अनुभव को बढ़ाता है।
Poco X5 Pro एक मिड-रेंज फोन है जो गेमिंग के मामले में काफी जबरदस्त है। यह स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह जोड़ सबसे अधिक मांग में रहने वाले गेम्स को भी हाई फ्रेम रेट्स और सेटिंग्स पर आसानी से हैंडल कर लेता है।