Motorola से लेकर Xiaomi तक, ये हैं 50 हजार रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट और लेटेस्ट स्मार्टफोन्स
Motorola Edge 50 Ultra इस कंपनी की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है।
अभी भारतीय बाजार में Google Pixel 8a एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर धूम मचा रहा है।
OnePlus 12R स्मार्टफोन Pixel 8a से काफी कम कीमत पर कुछ फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स ऑफर करता है।
लगभग हर हफ्ते नए फोन्स लॉन्च हो रहे हैं और ऐसे में 50000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, यूजर्स की मदद करने के लिए हमने इस श्रेणी में उपलब्ध टॉप फोन्स की लिस्ट बनाई है जिनमें नए लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Ultra और Google के Pixel 8a जैसे विकल्प शामिल हैं।
Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra इस कंपनी की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है और 12GB तक RAM ऑफर करता है। इस फोन में एक 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और पूरे दिन चलाने के लिए इसमें एक 4500mAh की बैटरी लगाई गई है। मोटोरोला के इस नए नवेले डिवाइस की कीमत 59,999 से शुरू होती है।
Pixel 8a
अभी भारतीय बाजार में Google Pixel 8a एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर धूम मचा रहा है। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी+ OLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसी खूबियों से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो लेटेस्ट टेन्सर G3 चिपसेट इसे पावर देता है, साथ ही इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी मौजूद है। कैमरे के मामले में इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन लेंस 64MP का है और साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मौजूद है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा 4,492mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹52,999 है।
OnePlus 12R
यह लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन Pixel 8a से काफी कम कीमत पर कुछ फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स ऑफर करता है। इसकी कीमत भारत में 39,999 रुपए से शुरू होती है। OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर भी मिलता है। इस फोन को आप ब्लैक, आयरन ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है। यह बैटरी 100W की क्विक चार्ज तकनीकी के साथ आती है।
Xiaomi 14 CIVI
Xiaomi 14 Civi एक 6.55-इंच के कर्व्ड AMOLED 1.5K पैनल के साथ आता है जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करता है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है और साथ ही इसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS के साथ आता है। आखिर में एक 4700mAh बैटरी इसे पॉवर देती है और यह 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड पर चार्ज होता है। अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो नए Xiaomi 14 Civi में Leica लेंस और सिग्नेचर Summilux लेंस को बरकरार रखा गया है जो अब भी इसकी सबसे बड़ी खासियत है। Xiaomi 14 Civi की कीमत 8GB रैम वाले बेस वेरिएंट के लिए 42,999 रुपए से शुरू होती है।
iQOO Neo 9 Pro
इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा इस फोन में भी 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5160mAh की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होकर आपको फोन में मिल रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, ऐसा ही कैमरा iQOO 12 5G में भी था। इस फोन में एक 50MP का Sony IMX920 सेन्सर मिलता है, यह कैमरा OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर भी पेश किया गया है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile