iQOO से लेकर Realme तक, ये रहे15 हजार रुपए के अंदर आने वाले Best 5G Phones

Updated on 07-Jun-2024
HIGHLIGHTS

आज हमने कुछ ऐसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो आपकी जेब पर बिल्कुल भी भारी नए पड़ने वाले हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी डिवाइसेज की कीमत 15000 रुपए के अंदर है।

ये स्मार्टफोन्स रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं।

Best 5G Phones Under Rs 15000: 5G एक लेटेस्ट तकनीक है जो भारत में तेजी से रोलआउट हो रही है, जो बेहद फास्ट इंटरनेट स्पीड, लो लेटेन्सी और काफी हद तक बढ़े हुए बैंडविड्थ का वादा करती है। इस नए नेटवर्क के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स महंगे हो सकते हैं। ऐसे में हमने आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो आपकी जेब पर बिल्कुल भी भारी नए पड़ने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी डिवाइसेज की कीमत 15000 रुपए के अंदर है और ये रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं।

iQOO Z9x 5G

लिस्ट का अगला फोन है iQOO Z9x जिसमें 6.72 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 4GB से 12GB तक रैम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है। आखिर में इसकी 6000mAh की बैटरी फोन को पॉवर देती है और 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G64 5G

Moto G64 5G में 6.5 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है जो फिल्में देखने और गेम खेलने के लिए काफी अच्छी है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर लगा हुआ है जो ज्यादातर कामों को आसानी से संभाल लेता है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। यह तस्वीरें अच्छी लेता है लेकिन कम रोशनी में इसकी परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर है। सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी है जो आसानी से दो दिन तक चल जाती है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Poco X6 Neo 5G

Poco X6 Neo 5G में 6.67 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और शानदार विजुअल्स देती है। परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है जो दैनिक कार्यों को आसानी से संभाल सकता है। यह लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 108MP का मेन सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी शामिल की गई है जो पूरे दिन चलने के लिए काफी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Realme 12X 5G

इसके बाद आते हैं Realme 12X पर तो यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले ऑफर करता है। यह लेटेस्ट 6nm MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है और एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है। कैमरे के लिए पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया है और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo T3x 5G

लिस्ट का आखिरी फोन Vivo की ओर से है जो 6.72 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी भी है जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :