Flipkart Monumental Sale 2025: जाने माने ई-कॉमर्स साइट की ओर से आगामी Republic Day Sale की डेट और ऑफर आदि की घोषणा कर दी गई है। यह सेल 14 जनवरी को शुरू होने वाली है। हालांकि अगर आप Flipkart Plus के मेम्बर हैं तो आप इस सेल का लाभ 13 जनवरी से ही ले सकते हैं। आइए जानते है कि इस सेल में आपको किन प्रोडक्टस पर छूट मिलने वाली है।
Platform की ओर से कई डील और ऑफर की घोषणा कर दी है, जैसे iPhone 16 के साथ साथ MacBook Air M2 के साथ साथ Galaxy S24 Series पर आपको बेहतरीन डील और ऑफर मिलने वाले हैं। इसके अलावा जिन डील की घोषणा पहले ही हो चुकी है। आइए उनके बारे में भी जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Redmi-Realme को पटखनी देने बाजार में आया केवल 5,999 रुपये वाला स्मार्टफोन, फीचर्स भी एकदम झक्कास!
Flipkart Republic Day Sale में Apple iPhone 16 पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट मिलने वाला है। सेल में आप इस फोन को 79,900 रुपये के स्थान पर 64,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको फोन पर लगभग लगभग 15,000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ बैंक ऑफर का लाभ लेना होगा। यहाँ आपको बता देते है कि सेल के दौरान आप iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी सस्ते में खरीद पाएंगे।
हम जानते है कि Samsung Galaxy S25 Series का लॉन्च अब करीब आ चुका है, हालांकि इसके पहले ही आपको Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन सस्ते में मिलने वाला है। इस फोन को आप 99,999 रुपये के स्थान पर केवल और केवल 60,000 रुपये की कीमत के अंदर खरीद पाएंगे। इस फोन में आपको Galaxy AI के साथ साथ एक दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है।
अगर आप CMF Phone 1 को खरीदना चाहते हैं तो Flipkart Sale के दौरान आप इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को केवल और केवल 14,000 रुपये की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं। हालांकि, इस फोन को इंडिया के बाजार में 16,999 रुपये की कीमत में जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था।
MacBook M2 Air की बात करें तो इसे भी आप 75,000 रुपये में खरीद पाएंगे। डिवाइस के 16GB रैम मॉडल को 90,000 रुपये में अभी तक के लिए सेल किया जा रहा था, हालांकि Flipkart Sale में यह आपको सस्ते में मिलने वाला है। हालांकि, एक बात का और ध्यान रखें कि अभी तक Flipkart की ओर से असल प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Flipkart Republic Day Sale में प्राइस ड्रॉप के अलावा revolutionary deals भी ऑफर की जाने वाली हैं। इस दौरान आप 6PM से शुरू करके इस ऑफर का लाभ केवल और केवल 76 रुपये मात्र में उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 12AM से 12PM पर Rush Hour ऑफर भी मिलने वाले हैं। इस समय के दौरान भी आपको बहुत से डिवाइस और प्रोडक्टस बेहद सस्ते मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Election से पहले ही जान लें Voter List में दर्ज है आपका नाम कि नहीं! ये सरकारी एप कर देगा काम को और भी आसान