Itel S42: फर्स्ट इम्प्रेशन, जानिए पहली नज़र में कैसा लगा हमें Itel S42

Updated on 20-Mar-2018
HIGHLIGHTS

इस फोन की एक खास बात है कि बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो काम करता है।

बजट सेगमेंट में आज एक नया स्मार्टफोन Itel S42 लॉन्च हो चुका है। इस फोन की कीमत 8,499 रूपये है। Itel के इस फोन को फुल-स्क्रीन सेल्फी फोन भी कहा जा रहा है। इस फोन को हमने कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है।  फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

Itel S42 स्मार्टफोन में फेस रिकग्निशन फीचर को भी शामिल किया गया है, हालांकि अभी जो डिवाइस हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें फेस रिकग्निशन अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन यूज़र्स को यह फोन फेस रिकग्निशन अपडेट के साथ ही मिलेगा।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह डिवाइस पहली नज़र में हमें कैसा लगा, हालांकि इसके बारे में डिटेल जानकारी और इस फोन के बारे में अपना व्यू फोन के रिव्यू में बताएंगे, साथ ही ये भी बताएंगे कि ये फोन इस सेगमेंट में अपनी जगह कहां बनाता है। 

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.65 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले

एंड्रॉयड: 8.0 ओरियो

चिपसेट: स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर

बैटरी: 3000 mAh ली-पॉलीमर बैटरी

रैम: 3GB

स्टोरेज: 16GB

एक्सपेंडेबल स्टोरेज: 128GB

कैमरा: 13MP फ्रंट कैमरा, 13MP PDAF रियर कैमरा

तो चलिये जानें पहली नज़र में हमें कैसा लगा Itel S42

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

बनावट और डिज़ाइन

शुरुआत करें फोन की बनावट और डिज़ाइन से तो दिखने में यह फोन एक अच्छा लुक देता है। वैसे तो इस फोन को फुल व्यू डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है लेकिन स्क्रीन के टॉप और बॉटम पर अब भी कुछ बेज़ेल्स मौजूद हैं। स्क्रीन के टॉप पर मौजूद बेज़ेल्स को तो फ्रंट कैमरा और डुअल टोन फ़्लैश में इस्तेमाल किया गया है लेकिन बॉटम में मौजूद बेज़ेल्स का कोई उपयोग नहीं दिखता है। बॉटम बेज़ेल्स को ख़त्म करके स्क्रीन साइज़ को और बढ़ाया जा सकता था।

डिवाइस में मौजूद 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि HD+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 285 ppi है।डिवाइस के बैक साइड की बात करें तो इसे मेटालिक फिनिश दिया गया है और साथ ही इसके बैक के मिडिल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के रियर कैमरे को क्वॉड LED फ़्लैश के साथ वर्टिकली प्लेस किया गया है। डिवाइस के टॉप पर एक हेडफोन जैक और बॉटम पर स्पीकर्स के साथ माइक्रो USB पोर्ट भी दिया गया है।

जो डिवाइस हम इस्तेमाल कर रहे हैं यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है इसके अलावा इस डिवाइस को शैंपेन कलर में भी पेश किया गया है। यह डिवाइस हमने लॉन्च से एक-दो दिन पहले ही इस्तेमाल किया है इसलिए अभी इसके बारे में हम ज़्यादा कुछ तो नहीं बता सकते हैं लेकिन इसके रिव्यू में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे और साथ ही बताएंगे कि ये बजट सेगमेंट में एक बेहतर फोन है या नहीं।

कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट पर नज़र डालें तो Itel S42 में फ्रंट और बैक पर 13MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस के बैक पर मौजूद कैमरे को क्वॉड LED फ़्लैश के साथ वर्टिकली जगह दी गई है। 

हमने इसके रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा से अलग-अलग लाइट कंडीशन्स में तस्वीरें ली हैं। अगर डे लाइट में ली गई तस्वीरों को देखें तो कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है। डे लाइट कंडीशंस में सेल्फी और और रियर कैमरे से ली गई तस्वीरों में अच्छी क्लीयरिटी देखी जा सकती है।

लेकिन अगर लो लाइट कंडीशन में तस्वीरें लेनी हो तो आपको फ़्लैश ऑन करना होगा। फ़्लैश ऑन करने के बाद ली गई तस्वीरें बहुत ज़्यादा ख़ास नहीं हैं। 

इसके अलावा इसके सेल्फी कैमरा के इस्तेमाल से बैकग्राउंड ब्लर कर के तस्वीरें ली जा सकती हैं जो कि एक अच्छा एक्सपीरियंस है।

डिस्प्ले 

फोन में मौजूद 5.65 इंच का डिस्प्ले बड़ी स्क्रीन के फोंस इस्तेमाल करने वाले लोगों को पसंद आएगी। Itel के इस डिवाइस में 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और अगर डिस्प्ले के कलर्स की बात की जाए तो ये काफी वाइब्रेंट हैं। डिस्प्ले ब्लरी नहीं है और अच्छा एक्सपीरियंस देता है लेकिन जैसे कि अभी हमने इस डिवाइस का रिव्यू नहीं किया है तो हम इसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के नज़रिए से देखें तो इस डिवाइस में मौजूद 3GB रैम और 16GB स्टोरेज एक आम यूज़र के लिए बुरा नहीं है और इसके स्टोरेज को यूज़र्स 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही इस फोन की एक खासियत यह है कि इस कीमत में इस फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया जा रहा है। यूज़र्स को बजट सेगमेंट में एंड्रॉयड ओरियो का एक्सपीरियंस मिलेगा जिसमें स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर्स के ज़रिए यूज़र्स एक ही समय में दो ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेंचमार्क परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो यह डिवाइस AnTuTu बैंचमार्क पर Redmi 4A, Redmi 5A और Redmi 4 को पीछे छोड़ता है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन अच्छा परफॉर्म कर सकता है लेकिन इस बारे में सही तौर पर हम रिव्यू पूरा होने के बाद ही बता सकते हैं।  गीकबेंच टेस्ट के सिंगल कोर टेस्ट में इस डिवाइस को 672  प्वाइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 1811 प्वाइंट्स मिले हैं। 

UI

यूज़र इंटरफेस काफी क्लीन है। ऐप्स को आसानी से देखा जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका टच रिस्पॉन्स भी अच्छा काम कर रहा है। साथ ही इसमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और ओपरा मिनी जैसे कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप भी मौजूद हैं जिन्हें आप अनइंस्टाल नहीं कर सकते हैं। हां, ये थोड़ा अजीब है क्योंकि अगर कोई इन ऐप्स को इस्तेमाल ना करना चाहे तो भी इन्हें अनइंस्टाल नहीं किया जा सकता।

बैटरी

डिवाइस में 3000mAh की बैटरी मौजूद है। हालाँकि इस कीमत में ऐसे भी फोंस मौजूद हैं जो इससे अधिक बैटरी ऑफर करते हैं जैसे Redmi 4 और RedmiY1 Lite आदि। अभी हमने इस फोन को ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए इसकी बैटरी लाइफ के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है लेकिन अपने रिव्यू में हम इसके बारे में अधिक जानकारी देंगे। 

Itel S42 स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने अपने दो और स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है, इन स्मार्टफोंस में A44 और A44 Pro आते हैं. लेकिन अगर हम A44 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 5.45-इंच की फुल स्क्रीन दी गई है, स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें आपको फोटोग्राफी के 5-मेगापिक्सल का फ्रंट और 5-मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में 1GB की रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 2400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा अगर इसकी कीमत की चर्चा करें तो यह आपको Rs. 5799 की कीमत में मिलेगा. इन स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजार के लिए ही पेश किया गया है। इन्हें आज से ख़रीदा जा सकता है।

इसके अलावा अगर प्रो वैरिएंट की चर्चा करें तो इसे वैसी ही डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि कैमरा में यहाँ बदलाव देखा जा सकता है, स्मार्टफोन में आपको 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर लॉन्च किया गया है, और इसमें 2400mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। साथ ही इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :