अभी तक बाजार में सैमसंग के Galaxy Z फोल्ड्स और Z फ्लिप्स (और मोटो का Razr) को छोड़कर अधिक फ्लिप-स्टाइल के फोल्डेबल्स उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन चीजें बदल रही हैं क्योंकि अधिक से अधिक कंपनियाँ सैमसंग को लेने के लिए इस सेगमेंट में एंटर कर रही हैं। और ऐसा ही एक ब्रांड Oppo है, जो अपना फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल Find N2 Flip को चीन से बाहर अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में लेकर आया है। तो चलिए Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip 4 की आपस में तुलना करें और देखें कि फोंस एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Find N2 Flip और Galaxy Z Flip 4 दोनों क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइसेज हैं। लेकिन, दोनों फोंस के फोल्ड होने के तरीके अलग-अलग हैं।
Galaxy Z Flip4 से अलग, जो कई इटरेशंस के बाद भी अपनी क्रीज़ और नो-गैप डिज़ाइन के लिए बदनाम है, Find N2 Flip में लगभग इनविजिबल क्रीज़ है, जो ओप्पो के फ्लेक्सियन हिंज का नतीजा है, जो बंद होने पर कोई गैप नहीं छोड़ता है।
Oppo Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip में एक 3.26 इंच की बड़ी कवर डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन है जिसका 21:9 रेश्यो है और यह फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ को सपोर्ट करती है।
Galaxy Z Flip 4 की बाहरी डिस्प्ले 1.9 इंच की है। इस फोन में 22:9 रेश्यो के साथ एक 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।
Find N2 Flip में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर है और यह केवल 256GB के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिवाइस 4 साल के मेजर एंड्रॉइड अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ का वादा करता है।
यह भी पढ़ें: BSNL के धमाका प्लान में पूरे साल मिलेंगी बंपर सुविधाएं, मात्र 6 रुपये है हर दिन का खर्च, देखें पूरा प्लान
वहीं दूसरी ओर Galaxy Z Flip 4 एक स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है और इसमें 128GB, 256GB और 512GB के तीन स्टोरेज ऑप्शंस उपलब्ध हैं। वैसे तो यह डिवाइस शुरुआत में एंड्रॉइड 12 के साथ आया था लेकिन अब इसे एंड्रॉइड 13 पर अपग्रेड कर दिया गया है। Oppo की तरह यह फोन भी 4 साल के मेजर एंड्रॉइड अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4
जहां तक बैटरी की बात है, Find N2 Flip एक 42,00mAh की बैटरी को पैक करता है जो 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Flip 4 के अंदर एक 37,00mAh की बैटरी दी गई है जो Oppo फोन के मुकाबले छोटी है। यह बैटरी 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।
Find N2 Flip के कैमरा विभाग में तीन कैमरा मिलते हैं जिसमें एक 32MP का सेल्फी शूटर, एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड यूनिट मिलता है। इस फोन का कैमरा 30 fps पर 4K रिजॉल्यूशन तक और 60 fps पर 1080p रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Twitter CEO की कुर्सी पर बैठा Elon Musk का कुत्ता! लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
वहीं Galaxy Z Flip 4 में पीछे की एक 12MP कैमरा का जोड़ा है और फ्रंट पर सेल्फी के लिए एक 10MP का सेंसर मिलता है। इसमें 60 fps पर 4K रिजॉल्यूशन और सुपर स्लो-मोशन के लिए 240 fps पर 1080p रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता है।
Oppo Find N2 Flip
Find N2 Flip ग्लोबली लॉन्च हो चुका है, लेकिन अभी तक इसकी भारतीय कीमत का पता नहीं चला है। हालांकि, UK में यह £849 (लगभग Rs 85,000) की कीमत पर आता है। वहीं Galaxy Z Flip 4 की कीमत Rs 89,999 से शुरू होती है।