OnePlus से लेकर Nothing तक, ये हैं 30 हजार रुपए के अंदर सबसे फास्ट चार्जिंग वाले धाकड़ स्मार्टफोन्स

OnePlus से लेकर Nothing तक, ये हैं 30 हजार रुपए के अंदर सबसे फास्ट चार्जिंग वाले धाकड़ स्मार्टफोन्स
HIGHLIGHTS

Nord 4 ने सेगमेंट के सबसे फास्ट चार्जिंग फोन के तौर पर Poco F6 की जगह ले ली है।

Poco F6 में 6.67-इंच 1.2K 120Hz AMOLED पैनल और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC शामिल है।

Phone (2a) Plus हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 14 घंटे और 34 मिनटों तक चल सकती है।

फास्ट चार्जिंग स्पीड अब उतनी बड़ी चीज नहीं रह गई जो आपको केवल फ्लैगशिप फोन्स के साथ मिलती हो। अब यह एक आवश्यकता बन गई है और यहाँ तक कि मिड-रेंजर्स के साथ भी आपको अच्छी खासी चार्जिंग स्पीड मिल जाती है। ऐसे में अगर आप भी फास्ट चार्जिंग स्पीड वाला एक बढ़िया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह लिस्ट खास आप ही के लिए है। इस आर्टिकल में हम भारत में 30000 रुपए के अंदर उपलब्ध कुछ सबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन्स को देखेंगे।

OnePlus Nord 4

Nord 4 ने सेगमेंट के सबसे फास्ट चार्जिंग फोन के तौर पर Poco F6 की जगह ले ली है। यह स्मार्टफोन 100W चार्जर के साथ आता है जो फोन को केवल 24 मिनटों में 20-100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसके अलावा Nord 4 में एक 5500mAh की बैटरी दी गई है जो करीबन 18 घंटों तक चल सकती है।

इसके अलावा यह डिवाइस 6.74-इंच 1.2K 120Hz AMOLED पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC, एक 16MP सेल्फ़ी स्नैपर और एक 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 VS iQOO Z9: डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, प्राइस और फीचर्स की तुलना

Poco F6

Poco F6 एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जिसने PCMark बैटरी टेस्ट में लगभग 11 घंटे और 43 मिनट का स्कोर प्राप्त किया। यह 90W चार्जर के साथ आता है लेकिन OnePlus Nord 4 से बस कुछ ही मिनट पीछे है। यह फोन 20 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 32 मिनट लेता है।

Poco F6 के अन्य स्पेसिफिकेशन्स में 6.67-इंच 1.2K 120Hz AMOLED पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC, 50MP OIS मेन सेंसर और 20MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है।

Motorola Edge 50

Moto Edge 50 एक 5000mAh बैटरी से लैस है जिसने PCMark बैटरी टेस्ट में लगभग 11 घंटों का स्कोर हासिल किया। यह 68W पॉवर अडाप्टर के साथ आता है जो डिवाइस को 40 मिनट में 20 से 100% तक फुल चार्ज कर सकता है। इसके अलावा Edge 50 हैंडसेट में 6.7 इंच की 1.2K 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 AE प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी शूटर और एक 32MP सेल्फ़ी स्नैपर मिलता है।

यह भी पढ़ें: 20+ OTT ऐप्स का जबरदस्त जुगाड़! इन किफायती प्लांस के साथ FREE दे रहा Airtel

Motorola-Edge-50

Oppo F27 Pro+

ओप्पो के इस डिवाइस में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है जो PCMark बैटरी टेस्ट में 10 घंटे और 46 मिनट तक चली, जो इस लिस्ट में सबसे कम है। इस फोन के साथ आपको 67W चार्जर मिलता है। इस डिवाइस को 20-100% चार्ज करने में 48 मिनट लगते हैं। Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन एक 6.7-इंच FHD+ AMOLED पैनल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC, 64MP मेन सेंसर और एक 8MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है।

Nothing Phone (2a) Plus

Phone (2a) Plus हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 14 घंटे और 34 मिनटों तक चल सकती है। यह 50W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है जो डिवाइस को 51 मिनटों में 20 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करती है, जो इस लिस्ट में सबसे धीमी है। इसके अलावा यह फोन 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED पैनल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो चिपसेट, 50MP सेल्फ़ी स्नैपर और OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP प्राइमरी रियर कैमरा से लैस है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo