भारत में लॉन्च से पहले ही जान लें iQOO Z7 के टॉप 4 फीचर, आपको कौन सा पसंद?

भारत में लॉन्च से पहले ही जान लें iQOO Z7 के टॉप 4 फीचर, आपको कौन सा पसंद?
HIGHLIGHTS

iQOO Z7 स्मार्टफोन को इंडिया में जल्दी ही लॉन्च किया जाने वाला है।

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G+ या स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर हो सकता है।

आइए जानते है कि आखिर iQOO के इस फोन को लेकर अभी तक इंटरनेट पर क्या सामने आया है।

कंपनी के CEO Nipun Marya की ओर से iQOO Z Series के एक नए फोन को लेकर एक टीज़र जारी किया गया है। इस फोन को iQOO Z7 के तौर पर देखा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को मार्च के महीने में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस लॉन्च से पहले ही फोन के टॉप 4 फीचर आप यहाँ जान सकते हैं, असल में फोन को लेकर Tipster Debayan Roy के द्वारा कुछ जानकारी सामने रखी गई है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

iQOO Z7 में मिलने वाले टॉप 4 फीचर

  • iQOO Z7 में आपको एक FHD+ 120HZ LCD Panel पैनल मिल सकता है। 
  • ऐसा भी जानकारी मिल रही है कि IQOO के इस लेटेस्ट फोन में आपको स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर मिल सकता है, हालांकि नए लीक से पता चलता है कि इस फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन के Pro Model को स्नैपड्रैगन 778G+ पर लॉन्च किया जा सकता है। 
  • इतना ही नहीं, iQOO Z7 में आपको एक 64MP का मेन कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो OIS सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा आपको इस फोन में दो 2MP का अन्य कैमरा भी मिल रहे हैं, फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी हो सकता है। 
  • आपको यहाँ जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि iQOO Z7 स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी हो सकता है, जो 80W की वाइर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। आइए जानते है कि आखिर इसी फोन की पीढ़ी के पुराने फोन यानि iQOO Z6 में आपको क्या क्या मिला था। 

iQOO Z6 के टॉप फीचर और स्पेक्स 

iQOO Z6

अगर इस फोन की बात की जाए तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। साथ ही, फोन एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है। फोन में आपको 8GB तक की रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन में आपको एक 6.58-इंच की एक 120Hz FHD+ IPS LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला 

इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 50MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक साइड फेस फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo