दिवाली पर आ ही गई है और साथ ही साथ सुंदर-सुंदर तरीकों से तैयार होने और ढेर सारी तस्वीरें लेने का सीजन भी। चाहे आप कहीं भी जाएं, गालियां दिलचस्प चीजों से भरी होती हैं, जिन्हें शायद आप कैप्चर करना चाहते हों और अपने साथ संजोना चाहते हों। पिछले कुछ सालों तक फेस्टिव वाइब को कैप्चर करने के लिए आपको एक अच्छे प्रोफेशनल कैमरा की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब केवल एक फोन का कैमरा भी उतना ही अच्छा काम कर सकता है।
आप शाम की खूबसूरत वीडियोज़ बनाने के लिए भी अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने वीडियोज़ को और भी बेहतर दिखाने के लिए सिनेमाटिक मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, एक आईफोन से उत्सव की बढ़िया तस्वीरें लेना कोई मज़ाक नहीं है। तो इस दिवाली अपने आईफोन से शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स और ट्रिक्स को जरूर फॉलो करें, क्योंकि ये आपको भीड़ में सबसे अलग बना सकते हैं।
आईफोन में नाइट मोड कम रोशनी वाली तस्वीरों के लिए उपयुक्त होता है। तस्वीरें क्लिक करने के दौरान यह थोड़ा बाधा वाला लग सकता है क्योंकि इसमें आपको अपने पोज़ को रोक कर रखना पड़ता है, लेकिन तस्वीर में यह काफी डिटेल्स कैप्चर करता है। iPhone 11 और उसके बाद के मॉडल्स शॉट को एनालाइज़ करने और डिटेल्स को बढ़ाने के लिए डेटा का इस्तेमाल करते हैं। हो सके तो एक ट्रायपॉड या स्टैंड का इस्तेमाल करें ताकि तस्वीरें स्थिर आ सकें।
बर्स्ट मोड आपकी जल्द-जल्दी कई सारी तस्वीरें लेने में मदद करता है। हालांकि, आप बर्स्ट मोड और नाइट मोड में एक साथ तस्वीरें नहीं ले सकेंगे, लेकिन बर्स्ट मोड तेज गति से किए गए एक्शन को कैप्चर करने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसे अपने फोन पर सेटअप करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं, फिर कैमरा पर जाएं, और “Use Volume Up for Burst” के लिए टॉगल को ऑन कर दें। इसके बाद आप किसी भी चीज को कैप्चर कर सकते हैं जो तेज गति में हिल रही हो।
जब आप रोशनी या दिया/मोमबत्ती जैसी किसी चीज को कैप्चर कर रहे हों, तो कोशिश करें कि तस्वीर लेने से पहले एक्सपोज़र सेटिंग्स को ऑन कर लें। शायद आपको पता न चले लेकिन यह आपके शॉट में एक बड़ा अंतर ला सकता है। यह करने के लिए बस सब्जेक्ट पर टैप करें और स्लाइडर को नीचे ले आयें और बस हो गया। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जो आपके सब्जेक्ट को ओवरएक्सपोज़ कर रही है, तो आप अपने शॉट में सही मात्रा में रोशनी के लिए एक्सपोज़र आइकन पर टैप करके ऊपर की तरफ स्लाइड कर सकते हैं। अच्छी तस्वीरें लेने का एक सीक्रेट यह भी है कि इसे बहुत ज्यादा स्लाइड न करें क्योंकि इससे आपका पूरा शॉट डार्क हो सकता है।
iPhone के इस फीचर को अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है, लेकिन अगर इस पर ध्यान दिया जाए और इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह अकेला ही तस्वीर में एक बड़ा अंतर ला सकता है। iPhone 15 सीरीज तक एप्पल आपको 5 अलग-अलग तरह के फोटोग्राफिक स्टाइल देता है, लेकिन iPhone 16 series आपके लिए कई नए स्टाइल भी लेकर आती है जिन्हें आप अपनी तस्वीर में एक मूड और टोन सेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंगल्स और पर्सपेक्टिव में थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट करके आप अपनी दिवाली की तस्वीरों में नया आकर्षण जोड़ सकते हैं। अपने सब्जेक्ट को दिलचस्प स्थानों पर रखने के लिए आप फोटोग्राफी के मूल सिद्धांतों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अकेला ही आपकी फेस्टिव पिक्चर्स को बहुत बेहतर बना सकता है और ऐसा करने के लिए आईफोन की ग्रिड लाइंस बेस्ट हैं। इसके अलावा आप कुछ अलग पर्सपेक्टिव के लिए अल्ट्रावाइड मोड पर स्विच भी कर सकते हैं।
जिन तस्वीरों में परछाई और रोशनी का मिश्रण होता है वे देखने में काफी अच्छी लगती हैं। और खुशकिस्मती से दीवाली रोशनी का ही त्योहार है, जो आपको कई सजावटों वाली रोशनी देता है। फ़्लैश बंद करके अपने शॉट को इस तरह से रखें कि सब्जेक्ट बिल्कुल सामने रहे और बैकग्राउन्ड को रोशनी से भर दे। इसके अलावा, पोर्ट्रेट मोड पर भी एक शॉट दें क्योंकि iPhones एक प्रोफेशनल बैकग्राउंड ब्लर देने में बेहद सक्षम हैं।
अंत में, डिजिटली ज़ूम न करने जैसी छोटी-छोटी चीजों का खास ध्यान रखें, क्योंकि यह तस्वीर के पिक्सल्स को अलग-अलग कर सकता है, खासकर रात में फ़ोटो लेते समय। हिलने वाली तस्वीरों से बचने के लिए ट्रायपॉड या किसी तरह का स्टैंड इस्तेमाल करने की कोशिश करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात, अगर सही लाइटिंग न होने के कारण आपका आईफोन सब्जेक्ट पर ठीक तरीके से फोकस न कर सके तो आप सब्जेक्ट पर टैप करके उस पर फोकस ला सकते हैं।
वैसे तो ये टिप्स काफी बेसिक हैं, लेकिन इस दीवाली ये आपकी बहुत बेहतर तस्वीरें लेने में मदद कर सकती हैं। आपके हाथों में आईफोन का कैमरा सिस्टम ही सबसे बड़ा टूल है।