Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: बेस्ट परफॉर्मिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन

Updated on 07-Jan-2024

साल 2023 फोल्डिंग स्मार्टफोन सागा में एक महत्वपूर्ण ज़माना था। इस साल फोल्डेबल मार्केट में कई गुना इजाफा हुआ। Oppo, OnePlus, Google, Motorola और Tecno जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं ने फोल्डेबल रेस में हिस्सा लिया और दुनिया को फॉर्म फैक्टर के अपने वर्जन्स दिखाए। कई सालों में पहली बार सैमसंग को अपने ऊपर खतरा मंडराता हुआ नजर आया। कंपनी को खुद पर ज्यादा लंबे समय तक बेस्ट न बने रहने का खतरा दिखाई देने लगा।

इनमें से कई ब्रांड्स ने काफी उपलब्धियाँ हासिल कीं – टेक्नो ने आउटर स्क्रीन के लिए अधिक आकर्षक आस्पेक्ट रेश्यो प्रदान किया, वहीं मोटोरोला ने बेहतर नेटिव थर्ड-पर्टी ऐप सपोर्ट पेश किया, ओप्पो ने फ्लिप फॉर्म फैक्टर में कुछ बेस्ट कैमरे पेश किए और वनप्लस ने बेहतरीन फोल्डेबल यूजर इंटेरफेस के साथ खेल को ही बदल कर रख दिया। पिछले साल तक प्रतिस्पर्धा की कमी के कारण हमारे पास एक डेडिकेटेड फोल्डेबल कैटेगरी नहीं थी। अब जब प्रतिस्पर्धा आ चुकी है तो हमने 2023 के फोल्डेबल्स के बारे में गहराई से जाना। चलिए देखते हैं केवल परफॉर्मेंस के मामले में कौन बेस्ट है। 

Digit Zero1 Award 2023 Winner: Samsung Galaxy Z Fold5 (Buy now)

कीमत: 1,54,999 रुपए 

इस साल बेहद तगड़ी टक्कर होने के बावजूद भी Samsung Galaxy Z Fold 5 टॉप पर आने में कमियाब रहा। ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ने हर एक बेंचमार्क में इसके प्रतिस्पर्धियों को मात दी। इस फोन ने AnTuTu में 1.5 मिलियन से अधिक और गीकबेंच मल्टीकोर टेस्ट में लगभग 5.3 स्कोर प्राप्त किए। Galaxy Z Fold 5 फ़ोटोज़ लेने के लिए, वीडियोज़ एडिट करने के लिए, गेमिंग या सोशल मीडिया स्क्रॉल करने के लिए बेहद फास्ट है। इसमें लेटेस्ट स्टैंडर्ड की रैम और स्टोरेज भी मिलती है जो पूरी तरह एक फ्लैगशिप फोल्डेबल अनुभव देती है। इसके अलावा UI को कुछ सालों में बेहतर बना दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्प्ले स्मार्टफोन

हालांकि, यह फोल्डेबल OnePlus Open की तरह मल्टीटास्किंग के लिए अधिक फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन हम इसकी पॉलिश और आसान इस्तेमाल को नहीं नकार सकते। इस फोन की बैटरी लाइफ भी जबरदस्त है, हालांकि चार्जिंग स्पीड थोड़ी धीमी है। इस फोल्डेबल की स्क्रीन्स सबसे ब्राइट में से एक हैं जो इमर्सिव कॉन्टेन्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करती हैं। आखिर में इसके कैमरे भी कई क्षेत्रों में काफी शानदार अनुभव देते हैं; यहाँ तक कि कि कम रोशनी जैसी चुनौती वाली स्थितियों में भी। ये सभी खासियतें Samsung Galaxy Z Fold 5 को वर्तमान में भारत का बेस्ट-परफॉर्मिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाती हैं।

Digit Best Buy Award 2023 Winner: OnePlus Open (Buy now)

कीमत: 1,39,999 रुपए 

जहाँ एक ओर Samsung Galaxy Z Fold 5 ने परफॉर्मेंस की रेस को जीता, वहीं OnePlus Open ने अपने नएपन के कारण दिलों को जीता। यह 2023 का मेरा पसंदीदा फोल्डेबल है और हालांकि इसकी परफॉर्मेंस Z Fold 5 जितनी स्पीड वाली नहीं है, लेकिन फिर भी इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। इसका स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगभग सबकुछ हैंडल कर सकता है। परफॉर्मेंस के अलावा OnePlus Open को अलग करने वाली दो बड़ी खासियतें इसका यूजर इंटरफेस और कैमरे हैं। साथ ही तीन फुल-स्क्रीन ऐप्लिकेशन्स को खुला रखने और एक साथ चलाने की क्षमता एक सच्ची गेम-चेंजर है। 

यह भी पढ़ें: Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: (₹20K से ₹35K) के शानदार परफॉरमेंस वाले मिड-रेंज फोन

यह फोन बैटरी लाइफ के मामले में भी हमारा विजेता रहा; यह हमारे 4K वीडियो लूप टेस्ट में Z Fold 5 से पूरे 100 मिनट ज्यादा चला, जो कि शानदार है। इस फोल्डेबल में भी 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ सबसे ब्राइट स्क्रीन है। पॉवरफुल मल्टीटास्किंग क्षमताएं, क्लास-लीडिंग कैमरे, ब्राइट डिस्प्ले, शानदार बैटरी लाइफ और इमर्सिव परफॉर्मेंस को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं है कि OnePlus Open इस कैटेगरी में Best Buy टाइटल का सच्चा हकदार है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :