Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्प्ले स्मार्टफोन

Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्प्ले स्मार्टफोन

बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोंस एक विजुअल सिम्फनी है जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस में नए स्टैंडर्ड्स सेट करती है। यह विजुअल एक्सिलेन्स का प्रतीक है जो वाईब्रेन्ट कलर्स, शानदार कलैरिटी और आकर्षक डिटेल से लैस होती है और यह सबकुछ एक कॉम्पैक्ट और सुविधाजनक पैकेजिंग में मिलता है। अब स्मार्टफोंस लेटेस्ट तकनीक के साथ बेहद शार्प डिस्प्ले ऑफर कर सकते हैं जो मूवीज स्ट्रीम करने के लिए, गेमिंग या कॉन्टेन्ट ब्रॉउज करने के लिए क्रिस्टल क्लियर होंगी। 

हाई रिफ्रेश रेट से लेकर HDR सपोर्ट तक, ये एक नए लेवल पर हर इंटरैक्शन को एलिवेट करते हैं। जहाँ एक ओर स्मार्टफोंस इसे नई परिभाषा दे रहे हैं कि कॉन्टेन्ट को इकट्ठा करना क्या है होता है, वहीं दूसरी ओर सटीक डिस्प्ले उस अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। 

Digit Zero1 Award Winner: Google Pixel 8 Pro (Buy now)

कीमत: ₹1,06,999

जहाँ इस साल Google Pixel 8 सीरीज के बग्स और गलतियाँ सुर्खियों में रही हैं, वहीं Google Pixel 8 Pro के पास एक छिपा हुआ हीरा है, जो कि इसकी डिस्प्ले है। हालांकि, इस सीरीज को सॉफ्टवेयर के मामले में कई समस्याओं के लिए काफी चेकिंग का सामना करना पड़ा, वहीं Pixel 8 Pro ने लाजवाब रंग सटीकता पेश की जिसे शानदार चमक के साथ शार्पनेस और 120Hz के ज्यादा स्मूद रिफ्रेश रेट का साथ पेयर किया गया, इसीलिए यह बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन के लिए इस साल के Zero1 Award का स्पष्ट विजेता है। 

यह भी पढ़ें: Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: 20000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट Performing Budget Smartphone

Google Pixel 8 Pro के लिए इस प्रतिस्पर्धा को मात देना कोई बड़ी बात नहीं थी क्योंकि इस स्मार्टफोन ने 0.9 के औसत DeltaE का प्रदर्शन किया था, जो एक नया बेंचमार्क सेट करता है, क्योंकि अब तक Digit Test Lab में जितने भी स्मार्टफोन आए हैं उनमें से इसकी डिस्प्ले सबसे कलर एक्यूरेट में से एक है। 

इस स्मार्टफोन ने चमकदार सूरज की रोशनी में आराम से लगभग 2000 निट्स पार करके जबरदस्त ब्राइटनेस का भी प्रदर्शन किया। इसके अलावा इस OLED LTPO डिस्प्ले के साथ हमें इसमें सिल्की-स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। 

कुल मिलाकर Pixel 8 Pro को आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी तगड़ी रही, जिसने इसे बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन कैटेगरी के लिए Digit Zero1 Award का विजेता बना दिया। 

Digit Best Buy Award Winner: Moto Edge 40 (Buy now)

कीमत: ₹29,999

Moto Edge 40 बेस्ट डिस्प्ले कैटेगरी में 30000 रुपए के अंदर आने वाला एकमात्र नॉमिनी है जिसने शानदार डिस्प्ले फीचर्स को भी प्रदर्शित किया। इस स्मार्टफोन ने अपने से लगभग पाँच गुना कीमत वाले डिवाइसेज़ को भी 1.3 के औसत DeltaE के साथ शाइन करता है और कीमत के लिए जबरदस्त रंग सटीकता का प्रदर्शन करता है। 

इसके अलावा इस हैंडसेट की OLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 1000 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है जो तेज सूरज की रोशनी में भी क्लियर व्यूइंग सुनिश्चित करता है, जो एक ऐसी उपलब्धि है जो Moto Edge 40 को बजट के अंदर जबरदस्त विजुअल क्षमता देता है। 

यह भी पढ़ें: Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: 50 हजार से ऊपर की कीमत के Best Performing Premium Smartphone

29,999 रुपए की मामूली कीमत में इस लेवल की परफॉर्मेंस देखते हुए यह स्मार्टफोन बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन कैटेगरी के लिए इस साल के Digit Best Buy Award के स्पष्ट विजेता के तौर पर उभरा है।

Runner-Up: OnePlus Open (Buy now)

कीमत: ₹1,39,999

OnePlus Open को इस साल का सबसे जरूरी फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इस डिवाइस ने न केवल पूरा फोल्डेबल अनुभव दिया, बल्कि बाजार में एकमात्र महत्वपूर्ण खिलाड़ी सैमसंग को भी तगड़ी टक्कर दी। वनप्लस का परफॉर्मेंस और स्मूद अनुभव की तरफ फोकस देखते हुए Open की परफॉर्मेंस पर कोई शक नहीं है। 

हालांकि, जहाँ OnePlus Open ने हमें सबसे अधिक हैरान किया वह इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले परफॉर्मेंस है। इसकी मेन फोल्डेबल डिस्प्ले बेहद सटीक और बेहद चमकदार है। इसकी रंग सटीकता भी उतनी ही अच्छी है जितनी इस साल के Best Buy विजेता की।

इसकी पीक ब्राइटनेस तेज धूप में भी 2000 निट्स को पार कर जाती है। इसके अलावा अपने डॉल्बी विजन HDR और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इस बारे में कोई शक नहीं है कि OnePlus Open ने इस साल के Digit Zero1 Awards में बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन की रेस में दूसरा स्थान हासिल किया है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo