भारत में 2020 में हम हाई-एंड स्मार्टफोन सेगमेंट में तेज़ी देख चुके हैं जैसी मिड-रेंज सेगमेंट में देखी जाती रही है। ये स्मार्टफोंस बेस्ट फ्लैगशिप फोंस तो हैं ही और केवल परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि कुछ फोंस पिछले सभी एंडरोइड बेंचमार्किंग रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। ऐसा नहीं है कि आप केवल इसी बेस्ट फोन को खरीद सकते हैं बल्कि यह इस साल सामने आई शानदार पहल की एक झलक है।
इस साल इस सेगमेंट को ओब्सेर्व करना काफी दिलचस्प रहा है। बजट आईफोन से लेकर 108MP कैमरा फोन तक सभी शानदार रहे हैं। इस सेगमेंट में देश में 5G मॉडेम को भी पेश किया गया है, हालांकि अभी आप उससे कुछ खास नहीं कर सकते हैं। नीचे लिखे गए सभी फोंस बढ़िया परफॉर्मेंस, डिपेंडेबल कैमरा, ब्राइट और फास्ट डिस्प्ले, अच्छी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग ऑफर करते हैं।
दो फोंस पर आधारित OnePlus 8T कंपनी की ओर से बेहद कम बदलाव के साथ पेश किया गया है लेकिन ये छोटी चीज़ें ही पजल को पूरा करती हैं और हम अगले साल के लाइनअप से नई उम्मीदें कर सकते हैं। जहां तक हार्डवेयर की बात है यह पिछले फोंस कुछ कम-ज़्यादा ही है। OnePlus 8T को हाई CPU बेंचमार्क, बढ़िया परफॉर्मेंस और 65W फास्ट चार्जर ऑफर करता है। 120Hz AMOLED की डिस्प्ले इस श्रेणी में आने वाली सबसे ब्राइट डिस्प्ले है और यह फ्लैट होने के कारण प्रो वेरिएंट की तुलना में अधिक पोग्रामेटिक है। 48MP का क्वाड-कैमरा सेटअप कोई सरप्राइज़ जैसा नहीं है।
Mi 10T Pro की दो सबसे खासियत 144Hz डिस्प्ले और 108MP कैमरा है। डिस्प्ले की हाई-रिफ्रेश रेट मक्खन जैसा स्मूद एक्सपिरियन्स, देता है और स्नैपड्रैगन 865 से स्मूद गेमिंग मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में HDR सपोर्ट, 4D वाइब्रेशन आदि मिल रहे हैं। 108MP का कैमरा vlogs, वैकेशन विडियो आदि के लिए बढ़िया है और इससे ली गई तस्वीरें भी अच्छी (लेकिन Mi 10 की तसवीरों जैसी अच्छी नहीं हैं) होती हैं। डील को और भी शानदार बनाने के लिए 5,000mAh की बाइटिरि है जो 144Hz इनेबल करने के बाद भी पूरा दिन चल सकती है। यह OnePlus 8T से बेंचमार्क स्कोर्स के कारण पीछे रहा है लेकिन यह काफी क्लोज़ रनर अप है।
Digit Zero1 Awards परफॉर्मेंस पर आधारित है और अगर हम भारत में लॉन्च हुए उस स्मार्टफोन को भूल जाएं जो गेम पर आधारित है तो यह गलत होगा। इसमें मौजूद हार्डवेयर आज के समय में बेस्ट है और असूस इस फोन को X Mode के साथ पेश करती है और इससे गेम शुरू करते ही परफॉर्मेंस मोड शुरू हो जाता है। इसमें प्रैशर-सेंसिटिव शोल्डर बटन दिए गए हैं और साथ ही आपको बहुत सी एक्सेसरीज़ आदि मिलते हैं। आप इससे सुपर कैमरा परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं कर सकते हैं और रोज़मर्रा के लिए इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको अपना बजट बढ़ाना होगा।
20 वर्षों की लगातार विरासत के साथ, डिजिट ज़ीरो 1 अवार्ड्स को उद्योग के एकमात्र प्रदर्शन-आधारित पुरस्कारों के रूप में मान्यता प्राप्त है। डिजिट अवार्ड्स ब्रांड को ऐसे प्रोडक्टस के लिए नवाज़ता है जिन्हें कंपनियों ने सालों की रिसर्च के बाद बनाया है और ये परफॉर्मेंस के मामले में दूसरों को मात देते हैं। सभी प्रोडक्टस को एक कठोर और वैज्ञानिक परीक्षण प्रक्रिया से गुजरने और एक ही श्रेणी में प्रतिस्पर्धी ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाया जाता है। हर एक श्रेणी में विजेता की घोषणा उनके कुल स्कोर पोस्ट के प्रदर्शन के आधार पर की जाती है, जो कि प्रमुख प्रदर्शन मापदंडों के दौरान हर श्रेणी के लिए आयोजित 56 परीक्षणों के औसत से किया जाता है। Zero1 अवार्ड के लिए की जाने वाले परीक्षण में कीमत या डिजाइन के लिए स्कोर पर विचार नहीं किया जाता है। इसका उद्देश्य उन सर्वोत्तम उत्पादों की पहचान करना है जो पैसा वसूल हो, उद्योग को आगे बढ़ाने वाले नवाचारों का जश्न मना सके और हम उन प्रोडक्टस को पुरस्कृत करते हैं जो बाजार में कॉम्पटिशन पैदा करते हैं।