Digit Zero 1 Awards 2019: बेस्ट परफोर्मिंग हाई-एंड स्मार्टफोन कैमरा

Digit Zero 1 Awards 2019: बेस्ट परफोर्मिंग हाई-एंड स्मार्टफोन कैमरा
HIGHLIGHTS

यह है Digit Zero1 Award की बेस्ट परफोर्मिंग हाई-एंड स्मार्टफोन कैमरा केटेगरी का विजेता।

जैसे ही हम एक रेंज से बढ़कर किसी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोचते हैं तो हमारी उम्मीदें बढ़ जाती हैं और हमें प्रीमियम फ्लैगशिप कैमरा जैसी तस्वीरें चाहिए होती हैं। 2019 में इस गैप को काफी हद तक पूरा किया गया है और डिवाइसेज़ में मल्टी-कैमरा सेटअप, हाई-एंड सेंसर्स देखे जा रहे हैं। मुख्य अंतर बेहतर है ISP और इसलिए सेंसर से प्राप्त हुए डाटा को बेहतर तरीके से प्रोसेस कर पाते हैं। परिणामस्वरूप केवल दिन में ली गई तस्वीरों में ही नहीं बल्कि नाईट मोड में भी शार्प और डिटेल शॉट्स लिए जा सकते हैं। लगभग सभी हाई-एंड कैमरा फोन अब डेडिकेटेड नाईट मोड के साथ आते हैं जो मल्टी-फ्रेम प्रोसेसिंग पर निर्भार्ट रहते हैं और शार्प लोलाइट शॉट्स ले पाते हैं। यहां मुख्य बात स्पीड पर आकर रूकती है और अब भी OEMs को बिना समय लिए शार्प लो-लाइट शॉट्स डिलीवर करने के लिए काम की ज़रूरत है। हम विडियो बोकेह, सुपर स्लो-मो और हाई-रेज़ोल्यूशन RAW आउटपुट देख चुके हैं। फिर भी, हाई-एंड स्मार्टफोंस को सही कलर रीप्रोड्यूस करने में काफी काम करना होगा। फोकस अब भी एक बड़ी समस्या है, हालांकि पहले से कम है और बजट और मिड-रेंज फोंस में मूविंग ऑब्जेक्ट को फोकस करने में अब भी समय लगता है। तो ये हैं इस साल के बेस्ट हाई-एंड कैमरा स्मार्टफोन-

WINNER: GOOGLE PIXEL 3A XL

इस साल Google द्वारा बजट Pixel डिवाइस लॉन्च करने के बाद OnePlus 7T जैसे प्रतियोगी को कड़ी टक्कर मिलने के अवसर बढ़ गए थे। यह गैप काफी ज़्यादा बाद सकता है क्योंकि गूगल का दावा है कि कम्पनी ने डिवाइस में Pixel 3 की समान क्षमताओं वाले कैमरा को शामिल किया है। वास्तव में Pixel 3a काफी भरोसेमंद डिवाइस रहा है लेकिन नए OnePlus 7T से थोड़ा ही बेहतर है। गूगल कामार से लिए किसी फोटो को शानदार बनाने के लिए कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी अल्गोरिद्म पर निर्भर करता है। तस्वीरें तैयार होने में थोड़ा समय लेती हैं जिस बीच Google HDR+ अल्गोरिद्म को अप्लाई कर देता है। परिणाम में फोटो के बेहतर कलर्स, डिटेल्स, को देखा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल यहां सभी काम हार्डवेयर के बजाए सॉफ्टवेयर से कर रहा है जिसकी अपनियो लिमिटेशन हैं। Pixel 3a से बनाई गई विडियो में तस्वीरों के पंची रंग गायब हैं और कुछ पोर्ट्रेट शॉट्स में सब्जेक्ट सेपरेशन पूरी तरह ठीक नहीं है। Pixel 3a डे और नाईट शॉट्स लेने के लिए पूरी तरह भरोसेमंद रहा है और रिजल्ट देखते हुए Zero1 Awards में बेस्ट हाई-एंड कैमरा फोन का विजेता Pixel 3a बनता है।

RUNNER UP: ONEPLUS 7T 

हार्डवेयर को देखते हुए OnePlus 7T अब भी Pixel 3a के मुक़ाबले बेहतर विकल्प है लेकिन कैमरा के मामल में Pixel 3a से पीछे रह जाता है। OnePlus 7T का कैमरा हमेशा भरोसेमंद नहीं है। कभी, OnePlus 7T के 48MP प्राइमरी कैमरा से ली गई तस्वीरें फ्लैगशिप फोन से भी अधिक होती हैं तो कभी ये तस्वीरें एक मिड-रेंज फोन से ही कम्पीट कर पाती हैं। कलर और शार्पनेस के मामले में प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा में इनकंसिस्टेंसी पाई गई है। OnePlus 7T बेहतर विडियो कैपबिलिटी, 60 FPS पर 4K विडियो शूट कर सकते हैं। OnePlus 7T अपडेट के ज़रिए कैमरा को बेहतर बनाने का काम करता है।

BEST BUY: REALME X2 PRO 

Realme X2 Pro रनर अप OnePlus 7T जैसे फीचर ऑफर करता है और इसके लिए आपको कम कीमत भी अदा करनी होती है। Realme X2 Pro में OnePlus 7T की तुलना में बड़ा सेंसर और हाई रेज़ोल्यूशन मिलता है। यह 7T से बेहतर नहीं है लेकिन बुरा भी नहीं है। ये फोंस वाइब्रेंट कलर्स के साथ ही हाई शार्पनेस और डायनामिक रेंज डिलीवर करते हैं। Realme X2 Pro अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा ऑफर करता है और यह अच्छा काम करते हैं। लो-लाइट के मामले में कैमरा निराश कर देता है क्योंकि इन तस्वीरों में नॉइज़ लेवल बढ़ा हुआ है और शार्पनेस कम हुई है। Realme X2 Pro OnePlus 7T और Pixel 3a की तुलना में किफ़ायती डिवाइस है और Realme X2 Pro इस साल का बेस्ट बाय चॉइस है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo