Redmi A2 और Redmi A2+ पहले ही ग्लोबली लॉन्च हो चुके हैं और अब 19 मई को इन्हें भारत में पेश किया जाएगा
दोनों स्मार्टफोंस के बीच केवल एक ही बड़ा अंतर है
Redmi A2 सीरीज को ग्लोबली एंड्रॉइड 12 के साथ लॉन्च किया गया था जबकि भारत में इसके एंड्रॉइड 13 के साथ आने की उम्मीद है
Redmi A2 सीरीज 19 मई को भारत में लॉन्च होने वाली है जिसमें दो मॉडल्स Redmi A2 और Redmi A2+ शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन सीरीज पहले ही दूसरे देश में लॉन्च हो चुकी है इसलिए हमारे पास इसके सभी फीचर्स और स्पेक्स हैं। इन दोनों फोंस में केवल एक ही अंतर है जो कि प्लस मॉडल का रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज में सबकुछ एक जैसा है।
Redmi A2 सीरीज के स्पेक्स और फीचर
यहाँ हम दोनों फोंस के ग्लोबल वेरिएंट के आधार पर इनके स्पेक्स के बारे में बता रहे हैं।
1. Redmi A2 series में 6.52-इंच LCD डिस्प्ले है जो HD रिज़ॉल्यूशन, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है।
2. नॉच के अंदर 5-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा है जो 1080p @30 fps तक रिकॉर्डिंग कर सकता आई। रियर कैमरा में 8MP मेन और 0.08MP डेप्थ सेंसर शामिल है। यहाँ भी आप FHD पर 30fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं।
3. हैंडसेट्स के अंदर मीडियाटेक हीलिओ G36 चिपसेट और 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज शामिल है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के जरिए फोंस की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
4. Redmi A2 सीरीज के ग्लोबल मॉडल्स एंड्रॉइड 12 गो एडीशन और MIUI स्किन के साथ आते हैं। हालांकि, शाओमी ने टीज़ किया है कि भारत में ये एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे।
5. स्मार्टफोंस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में माइक्रो-USB 2.0, वाई-फाई, ड्यूअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और GPS शामिल हैं। इसके अलावा FM रेडियो सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।
ग्लोबल बाजार में ये फोंस ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर्स में पेश किये गए थे।
Xiaomi ने इस सीरीज का प्रमोशनल पेज भी होस्ट किया है। ब्रांड कलरफुल इमेजरी के साथ इन दोनों फोंस के अलग-अलग फीचर्स को टीज़ कर रहा है। इसमें इंगेजमेंट एक्टिविटी के तौर पर एक छोटा सा गेम भी है जिसमें हिस्सा लेने से आपको आकर्षक तोहफे जीतने का मौका भी मिल सकता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।