Redmi A2 सीरीज 19 मई को भारत में लॉन्च होने वाली है जिसमें दो मॉडल्स Redmi A2 और Redmi A2+ शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन सीरीज पहले ही दूसरे देश में लॉन्च हो चुकी है इसलिए हमारे पास इसके सभी फीचर्स और स्पेक्स हैं। इन दोनों फोंस में केवल एक ही अंतर है जो कि प्लस मॉडल का रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज में सबकुछ एक जैसा है।
यहाँ हम दोनों फोंस के ग्लोबल वेरिएंट के आधार पर इनके स्पेक्स के बारे में बता रहे हैं।
1. Redmi A2 series में 6.52-इंच LCD डिस्प्ले है जो HD रिज़ॉल्यूशन, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है।
2. नॉच के अंदर 5-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा है जो 1080p @30 fps तक रिकॉर्डिंग कर सकता आई। रियर कैमरा में 8MP मेन और 0.08MP डेप्थ सेंसर शामिल है। यहाँ भी आप FHD पर 30fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं।
3. हैंडसेट्स के अंदर मीडियाटेक हीलिओ G36 चिपसेट और 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज शामिल है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के जरिए फोंस की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
4. Redmi A2 सीरीज के ग्लोबल मॉडल्स एंड्रॉइड 12 गो एडीशन और MIUI स्किन के साथ आते हैं। हालांकि, शाओमी ने टीज़ किया है कि भारत में ये एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे।
5. स्मार्टफोंस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में माइक्रो-USB 2.0, वाई-फाई, ड्यूअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और GPS शामिल हैं। इसके अलावा FM रेडियो सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।
ग्लोबल बाजार में ये फोंस ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर्स में पेश किये गए थे।
Xiaomi ने इस सीरीज का प्रमोशनल पेज भी होस्ट किया है। ब्रांड कलरफुल इमेजरी के साथ इन दोनों फोंस के अलग-अलग फीचर्स को टीज़ कर रहा है। इसमें इंगेजमेंट एक्टिविटी के तौर पर एक छोटा सा गेम भी है जिसमें हिस्सा लेने से आपको आकर्षक तोहफे जीतने का मौका भी मिल सकता है।