OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भारत में लॉन्च हो चुका है और Nord CE 2 Lite के उत्तराधिकारी के रूप में आया है। नया स्मार्टफोन समान स्नैप्ड्रैगन 695 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 16MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। आइए देखते हैं इन दोनों फोंस के बीच क्या है अंतर…
1. OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.72-इंच FHD+ 120Hz IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। Nord CE 2 Lite में 6.59-इंच का थोड़ा छोटा पैनल मिलता है लेकिन एक बेहतर पिक्सल-पर-इंच डेंसिटी के साथ।
इसे भी देखें: Jio Cinema पर IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Jio ने पेश किए 3 स्पेशल क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन पैक्स
2. Nord CE 3 Lite एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सिजन ओएस 13.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है जबकि पिछला फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आता है, लेकिन आप इसे एंड्रॉइड 13 वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं।
3. Nord CE 3 Lite के बैक पर आपको 108MP का कैमरा मिल रहा है जबकि Nord CE 2 Lite में 64-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है।
4. Nord CE 3 Lite में आपको 67W चार्जर मिलता है जबकि Nord CE 2 Lite केवल 33W अडाप्टर के साथ आता है।
5. Nord CE 3 Lite ग्रीन और ग्रे रंगों में उपलब्ध है। ग्रीन ऑप्शन ध्यान आकर्षित करने वाला है। इसी बीच, Nord CE 2 Lite ब्लू और ब्लैक रंगों में आता है।
इसके अलावा, दोनों फोंस में क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 16MP सेल्फ़ी स्नैपर, WiFi ac, ब्लूटूथ 5.1, a 3.5mm हेडफोन जैक और USB-C port दिया गया है।
इसे भी देखें: बिल्ट-इन टचस्क्रीन वाला एयरपोड्स केस लॉन्च कर सकता है एप्पल
OnePlus Nord CE 2 Lite के 6+128GB मॉडल की कीमत ₹18,999 से शुरू होती है जबकि नए नॉर्ड फोन का बेस 8+128GB वेरिएंट ₹19,999 से शुरू होता है। 11 अप्रैल से शुरू हो रही सेल में ICICI बैंक कार्ड धारक फोन को अमेज़न और वनप्लस वेबसाइट पर ₹1000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
https://twitter.com/oneplus/status/1643252093837533186?ref_src=twsrc%5Etfw