Vivo ने हाल में अपनी T सीरीज में दो नए स्मार्टफोंस Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोंस यंग millennials और Gen Z की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोंस 5G चिपसेट से लैस हैं और इन यूजर्स को बिना रुकावट का अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइए इन दोनों स्मार्टफोंस के स्पेक्स और फीचर्स को कंपेयर करते हैं।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy A24 4G को मिला ब्लूटूथ SIG और TUV सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च
Vivo T2 5G में 6.38-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1300 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 360 Hz हाई टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। इसकी बॉडी 7.8 mm अल्ट्रा-थिन है और इसका वज़न 172 ग्राम है।
Vivo T2x 5G एक 2.5D फ्लैट फ्रेम बॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसमें 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है।
Vivo T2 5G स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस है, जबकि T2x 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ आता है जो ड्यूअल 5G सपोर्ट ऑफर करता है।
दोनों स्मार्टफोंस में अल्ट्रा गेम मोड और मल्टी टर्बो हैं और ये 3.0 इक्स्टेन्डेड रैम फीचर से लैस हैं जो वर्चुअल रैम को 8GB तक बढ़ देता है।
दोनों स्मार्टफोंस लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 प्लेटफॉर्म पर आधारित फनटच OS 13 पर काम करते हैं।
इसे भी देखें: Google Pixel 8 का डिस्प्ले साइज़ हुआ लीक, दूसरे फोंस की तुलना में इतनी छोटी होगी स्क्रीन
Vivo T2 5G में 64 MP OIS एंटी-शेक में कैमरा और 16MP HD फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
Vivo T2X 5G में 50MP सुपर नाइट मेन कैमरा के साथ 8MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
Vivo T2 5G एक 4500mAh बैटरी के साथ आता है जो 44W फ़्लैशचार्जर तकनीक को सपोर्ट करती है।
Vivo T2x 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भी देखें: गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 के साथ नजर आया Xiaomi Pad 6, मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Vivo T2 5G की बिक्री 18 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इसका 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 18,999 में आता है और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 20,999 है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस Nitro Blaze और Velocity Wave में आता है।
वहीं दूसरी ओर, Vivo T2x 5G की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें से 4GB+128GB की कीमत Rs 12,999 है जबकि 6GB+128GB और 8GB+128GB की कीमत क्रमश: Rs 13,999 और Rs 15,999 है। यह फोन तीन रंगों Marine Blue, Aurora Gold और Glimmer Back में आता है।