लेनावो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में Moto G13 लॉन्च किया है जो कि भारतीय बाजार में G-सीरीज के स्मार्टफोंस का लेटेस्ट एडिशन है। यह बजट-फ्रेंडली फोन मीडियाटेक हीलिओ जी85 चिपसेट से लैस है। इसी के आस-पास की रेंज में Tecno ने भी अपना Spark 10 लॉन्च किया है जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ आया है। यहाँ इन दोनों बजट फोंस की आपस में तुलना की गई है।
इसे भी देखें: Narzo N55 इस दिन ले सकता है भारत में एंट्री, देखें कितने वेरिएंट में पेश किया जाएगा नया गेमिंग फोन
Moto G13 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल 90Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Tecno Spark 10 में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है।
Moto G13 मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसी के साथ, कंपनी ने एंड्रॉइड 14 अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
दूसरी ओर, Tecno Spark 10 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 12.6 पर चलता है। डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिल रहा है।
इसे भी देखें: Apple iPhone 14 खरीदें अब तक की सबसे सस्ती कीमत में, इस जगह मची है लूट
Moto G13 के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सामने की तरफ, एक 8-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
Tecno Spark 10 में नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक कैमरा पर 50MP का सेन्सर है और इसे AI लेंस का साथ दिया गया है।
Moto G13 में 10 वॉट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
इसके अलावा, Tecno Spark 10 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसे भी देखें: Tecno Phantom V Fold का प्रोडक्शन शुरू: 12 अप्रैल से अर्ली एक्सेस सेल में आएगा लिमिटेड स्टॉक
Moto G13 5 अप्रैल से पूरे देश में फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसका 64GB वेरिएंट ₹9,499 और 128GB वेरिएंट ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
Tecno Spark 10 5G को जल्द ही Flipkart पर पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के 4+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।