Google Pixel 3a vs 3a XL, जानें दोनों में क्या है अंतर
Google I/O developer conference के दौरान Pixel 3a और 3a XL की घोषणा
दोनों डिवाइस में ही है कलरफुल पावर बटन
XL Android Pie पर रन करते हैं Pixel 3a और 3a XL
Google ने अपने Pixel 3a और 3a XL की घोषणा अपने I/O developer conference के दौरान ही कर दी है जिसे हाल ही में 7 मई को आयोजित किया गया था। इस तरह लम्बे इंतज़ार के बाद अब ये फ़ोन्स सामने आ चुके हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट में आते हैं। आज हम इन दोनों ही फ़ोन्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि किस फ़ोन में आपको क्या मिलता है और स्पेक्स के मामले में कौन सा डिवाइस बेहतर है।
Google Pixel 3a और 3a XL में ये है समानता
वैसे तो Pixel 3a और 3a XL, दोनों ही फ़ोन्स Active Edge squeezable sides के साथ आते हैं जैसा कि Pixel 3 और Pixel 3 XL में दिया गया है। इसके साथ ही दोनों में ही कलरफुल पावर बटन दिया गया है। इसके साथ ही आपको इनमें एक two tone rear और एक single rear camera lens मिलता है। गूगल पिक्सेल 3a और 3a XL फ़ोन्स Qualcomm Snapdragon 670 पर रन करते हैं। इनमें 4GB RAM और 64GB storage के साथ 3.5mm headphone jack भी दिया गया है। गूगल पिक्सेल 3a और 3a XL की बॉडी पॉलीकार्बोनेट से तैयार की गयी है। दोनों ही डिवाइस में आपको वहीँ कैमरा 12.2-megapixel रियर स्नैपर और एक 8-megapixel का फ्रंट स्नैपर मिलता है। Pixel 3a और 3a XL Android Pie पर रन करते हैं।
Google Pixel 3a और 3a XL में अंतर
देखने में तो दोनों ही डिवाइस एक जैसे लगते हैं लेकिन इनमें बहुत अंतर हैं। अब आइये जानते हैं कि गूगल पिक्सेल 3a और 3a XL में क्या अलग है।
Google Pixel 3a और 3a XL Display और Size
जहां गूगल पिक्सेल 3a 5.56-inch Full HD+ की डिस्प्ले के साथ आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 और 441ppi के साथ आता है वहीँ गूगल पिक्सेल 3a XL 6-inch, Full HD+ डिस्प्ले के साथ आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और 401ppi में आता है। इस तरह Pixel 3a के मुकाबले Pixel 3a XL में बड़ी डिस्प्ले दी गयी है। दोनों डिवाइस, Pixel 3a में टॉप पर बेज़ेल्स और Pixel 3a XL में डिस्प्ले के निचले हिस्से पर बेज़ेल दिए गए हैं। Pixel 3a का aspect ratio भी 3a XL के मुकाबले ज़्यादा है। Pixel 3a का साइज़ जहाँ 151.3 x 70.1 x 8.2mm और वज़न 147g है वहीँ Pixel 3a XL का साइज़ 160.1 x 76.1 x 8.2mm और वज़न 167g है।
Google Pixel 3a और 3a XL Battery
आपको Pixel 3a में जहाँ 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गयी है वहीँ Pixel 3a XL में 3700mAh क्षमता की बैटरी दी गयी है। इस तरह आप देख सकते हैं कि Pixel 3a XL में ज़्यादा क्षमता की बैटरी मौजूद है। इसके साथ ही दोनों ही फ़ोन्स वैसे तो fast charging को सपोर्ट करते हैं और 15 चार्ज बाद 7 घंटे तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं लेकिन दोनों ही डिवाइस में wireless charging नहीं दी गयी है।
Google Pixel 3a और 3a XL Price
अब अगर कीमत की बात करें तो Google Pixel 3a की कीमत £399 है और वहीँ Google Pixel 3a XL की कीमतकी बात करें तो इसकी कीमत £469 रखी गयी है। Pixel 3a की यह कीमत, £399 UK में है और Pixel 3a XL की £469 की कीमत से ज़्यादा भी है। ये दोनों ही फ़ोन्स आपको Just Black, Clearly White और Purple-ish कलर वैरिएंट्स में मिलते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!