OnePlus Nord 3 5G भारत में लॉन्च हो गया है। तो अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं और आपका बजट 35000 रुपए का है, तो OnePlus Nord 3 आपके लिए एक जबरदस्त डील है। लेकिन ऐसे में Nord 2T यूजर्स को क्या करना चाहिए? क्या उन्हें अपग्रेड करना चाहिए? तो आइए देखते हैं OnePlus का लेटेस्ट फोन Nord 2T को हरा पाएगा या नहीं।
OnePlus के ये दोनों स्मार्टफोंस दिखने में थोड़े अलग हैं। Nord 2T के बैक पर रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल शामिल है जबकि लेटेस्ट Nord 3 के साथ ऐसा नहीं है। नया फोन पकड़ने और इस्तेमाल करने में काफी बेहतर है और यह वजन में भी हल्का है। Nord 2T का लुक भी अच्छा है और इसकी बनावट तगड़ी है, लेकिन इसके मुकाबले Nord 3 थोड़ा अधिक प्रीमियम लगता है जिसका एक कारण फोन के बैक पर सैंडस्टोन जैसा फिनिश है।
अब बात करें डिस्प्ले की तो Nord 3 में 6.74-इंच सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसकी तुलना में Nord 2T 6.43-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, एमोलेड पैनल और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
यहाँ तक कि परफॉरमेंस के मामले में भी Nord 3 पिछले फोन से एक कदम आगे है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC से लैस है जिसे 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 13 OS पर आधारित OxygenOS 13.1 पर चलता है। दूसरी ओर Nord 2T मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
OnePlus Nord 3 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रन्ट पर 16MP कैमरा मिल रहा है। वहीं Nord 2T में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP का तीसरा सेंसर दिया है। इस फोन में सामने की तरफ 32MP सेल्फी कैमरा शामिल है।
OnePlus Nord 3 5000mAh बैटरी पर चलता है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जबकि Nord 2T 500mAh बैटरी के साथ आता है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nord 3 दो वेरिएंट्स में आया है जिनमें से 8GB + 128GB बेस वेरिएंट 34,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है जबकि 16GB + 256GB का टॉप-एंड मॉडल 37,999 रुपए में आया है। वहीं Nord 2T का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ भारत में 28,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। इस फोन का टॉप-एंड मॉडल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 33,999 रुपए है।