CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite: किस फोन में कितना दम, देखें प्राइस और स्पेक्स की तुलना

Updated on 10-Jul-2024

आजकल के स्मार्टफोन से भरी इस दुनिया में हर दिन एक मए फोन को लॉन्च किया जा रहा है। एक फोन आज ही CMF Phone 1 के तौर पर Nothing की ओर से पेश किया गया है। इस फोन को बेहद किफायती दाम में पेश किया गया है और यह अपने यूनीक डिजाइन के लिए बहुत सुर्खियां बटोर रहा है।

आज हम इस फोन की OnePlus Nord CE 4 Lite से करने वाले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर स्पेक्स और प्राइस के आधार पर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं।

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite: प्राइस की तुलना

CMF Phone 1 की बात करें तो यह Nothing के सब-ब्रांड CMF का पहला फोन है, इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि अगर OnePlus Nord CE 4 Lite की बात की जाए तो इस फोन को भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite: डिजाइन की तुलना

हालांकि, दोनों ही फोन्स को प्लास्टिक से निर्मित किया गया है, हालांकि CMF Phone 1 में आपको कई पर्सोनलाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं, जो आपको इस प्राइस रेंज में शायद ही मिलने वाले हैं। इस फोन के साथ Nothing ने Removable Back Panels को एक नई दिशा ही दे दी है।

इस फोन के साथ आपको कई ऑप्शनल एक्सेसरीज़ देखने को मिलने वाली हैं। इससे आपको बार बार यह फ़ील आने वाला है कि आपके पास एक नया फोन है, जबकि ऐसा है नहीं। इसी कारण इस फोन को लोग पसंद कर सकते हैं।

इसपर अगर OnePlus Nord CE 4 Lite के डिजाइन की बात की जाए तो यह आम स्मार्टफोन जैसा ही फ़ील आपको देता है, इस फोन देखते ही आपको OnePlus की वाइब आ जाने वाली है।

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite: डिस्प्ले की तुलना

CMF Phone 1 में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि यह एक FHD+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है।

इसके अलावा Nord CE 4 Lite में आपको एक 6.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है।

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite: कैमरा की तुलना

फोटोग्राफी के लिए CMF Phone 1 में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। आप इसके माध्यम से बढ़िया सेल्फ़ी और वीडियो आदि शूट कर सकते हैं।

Nord CE4 Lite की चर्चा करें तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का ही डेप्थ सेन्सर इस फोन में है। सेल्फ़ी के लिए OnePlus के इस फोन में भी एक 16MP का ही फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite: परफॉरमेंस की तुलना

CMF Phone 1 की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, फोन में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन को NothingOS 2.5 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।

इसके अलावा, अगर OnePlus Nord CE 4 Lite की बात की जाए तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, फोन में OxygenOS 14 का सपोर्ट Android 14 के साथ मिलता हा। Nord CE 4 Lite में आपको 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite Comparison

CMF Phone 1 VS OnePlus Nord CE 4 Lite Comparison

Feature CMF Phone 1 OnePlus Nord CE 4 Lite
Price ₹15,999 ₹19,999
Design Plastic, Removable Back Panels, Various Personalization Options Plastic, Standard Design
Display 6.67-inch AMOLED, 120Hz, FHD+, 2000 nits 6.6-inch AMOLED, 120Hz, FHD+, 2100 nits
Camera 50MP Main, 2MP Depth, 16MP Front 50MP Main, 2MP Depth, 16MP Front
Performance MediaTek Dimensity 7300, 5000mAh, 33W Fast Charging, NothingOS 2.5, Android 14 Snapdragon 695, 5500mAh, 80W Fast Charging, OxygenOS 14, Android 14

निष्कर्ष

CMF Phone 1 और Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन अपने अपने प्राइस में अच्छे खासे स्पेक्स और फीचर प्रदान करते हैं। इसी कारण कौन सा फोन आपको खरीदना चाहिए, यह आपके विवेक पर ही आ पहुंचता है, असल में यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप किस फीचर वाले फोन को खरीदना चाहते हैं। आपकी जरूरत यहाँ सबसे बड़ा फैक्टर बन जाती है।

CMF Phone 1 की बात करें तो यह एक नया और इनोवेटिव ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको एक नया ही अनुभव मिलने वाला है, इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE4 Lite की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी बैटरी मिल रही है, इसमें चार्जिंग स्पीड भी उन्नत है। इसी कारण इस फोन को इस प्राइस में CMF Phone 1 का कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा सकता है।

ऐसे में अगर आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो आपको कम प्राइस में यूनीक और बेहतरीन डिजाइन के साथ मिल जाए तो आप CMF Phone 1 के साथ जा सकते हैं। हालांकि अगर आपको कुछ उन्नत स्पेक्स और फीचर चाहिए तो आप कुछ ज्यादा प्राइस में लगभग कुछ हजार ज्यादा देकर OnePlus Nord CE4 Lite को खरीद सकते हैं। यह फोन उन लोगों को ज्यादा पसंद आ सकता है जो रैपिड चार्ज को पसंद करते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :