CMF Phone 1 Vs HMD Crest Max: दाम एक जैसा लेकिन फीचर्स में इतना अंतर? आपको कौन सा खरीदना चाहिए

Updated on 27-Jul-2024

HMD ने 25 जुलाई को अपने पहले दो स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था। यह HMD Crest सीरीज है जिसमें Crest और Crest Max मॉडल्स शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन्स 20000 रुपए के अंदर लॉन्च हुए हैं। लेकिन याद करिए हाल ही में कौन सा अन्य फोन 20000 रुपए के अंदर लॉन्च हुआ है? CMF Phone 1…जी हाँ, यह फोन भी स्मार्टफोन बाजार में अपनी तरह का पहला है। CMF Phone 1, CMF by Nothing द्वारा लॉन्च कि गया पहला स्मार्टफोन है। इस आर्टिकल में हम CMF Phone 1 और HMD Crest Max की तुलना करने वाले हैं। तो अगर आप 20000 रुपए के अंदर एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। चलिए शुरू करते हैं!

दोनों फोन्स को खुद रिपेयर किया जा सकता है लेकिन अलग कारणों से

HMD Crest सीरीज की एक बड़ी खासियत यह है कि इन फोन्स को घर पर ही ठीक (रिपेयर) किया जा सकता है। जी हाँ, आपको अपने फोन को सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत नहीं है और अगर आप चाहें तो उसे घर पर खुद ही रिपेयर कर सकते हैं। HMD Crest Max को आसानी से रिपेयर करने लायक बनाया गया है। आप इसकी स्क्रीन, बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और यहाँ तक कि बैक पैनल जैसे हिस्सों को घर पर ही बदल सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर नथिंग को अपने डिवाइसेज के यूनिक डिजाइन के लिए जाना जाता है। इसी तरह CMF Phone 1 के साथ भी नथिंग ने डिजाइन में कुछ नया ट्राई किया है। यह रिमूवेबल बैक पैनल के साथ आता है, जिसे आप बॉक्स में उपलब्ध स्क्रू ड्राइवर की मदद से खोल सकते हैं। इससे क्या होगा? तो जैसा कि ब्रांड के नाम से ही पता चलता है, nothing! यह केवल एक रिमूवेबल बैक है, जिसे अगर आप किसी दूसरे रंग में देखना चाहते हैं तो आप इसे बदल सकते हैं, यह कुछ हद तक फोन के वॉलपेपर को बदलने जैसा है। ब्रांड ने इस इस फोन के बैक पैनल्स को कई रंगों में पेश किया है। शुरुआत में कई लोग कन्फ्यूज थे कि यह ईज़ी-टू-रिपेयर डिजाइन फ़िलॉसफ़ी को फॉलो करने की एक कोशिश है, लेकिन ऐसा नहीं था।

बेहतर डिस्प्ले का खिताब जाता है CMF Phone 1 को

HMD Crest Max एक 6.67-इंच OLED डिस्प्ले से लैस है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले केवल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसी बीच, CMF Phone 1 में भी 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

परफॉर्मेंस में भी CMF Phone 1 ने मारी बाज़ी

HMD Crest Max स्मार्टफोन Unisoc T760 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें चार बड़े कोर और चार छोटे कोर हैं। इसकी तुलना में CMF Phone 1 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है, इसमें भी चार बड़े और चार छोटे कोर हैं लेकिन फिर भी यह Crest Max से ज्यादा पॉवरफुल है। HMD अपने Crest Max के लिए 510,000 से ज्यादा AnTuTu स्कोर का दावा करता है, जबकि नथिंग के मुताबिक CMF Phone 1 ने AnTuTu पर 670,000 से ज्यादा पॉइंट्स प्राप्त किए।

इसके अलावा दोनों फोन्स 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करते हैं और लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलते हैं। हालांकि, Crest Max स्टॉक एंड्रॉइड 14 के साथ आता है और वहीं Phone 1 में स्टॉक एंड्रॉइड 14 और एंड्रॉइड 14-आधारित Nothing OS 2.5 दोनों मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए HMD निकला आगे

HMD Crest Max एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें एक 64MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 50MP फ्रन्ट शूटर का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि, CMF फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP मेन कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर ऑफर करता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है।

बैटरी में नहीं कोई अंतर

दोनों स्मार्टफोन्स को पॉवर देने के लिए इनमें 5000mAh की बैटरी लगाई गई हैं जो 33-वॉट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

CMF Phone 1 Vs HMD Crest Max: कौन है बेहतर?

मुझसे पूछें तो मैं CMF Phone 1 के साथ जाऊँगी। इस स्मार्टफोन में केवल एक कमी यह है कि इसमें अल्ट्रावाइड सेंसर नहीं है। हालांकि, यह कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि इसके बदले में हमें ज्यादा पॉवर और बेहतर डिस्प्ले मिल रही है। लेकिन एक चीज है जिसके लिए मैं HMD Crest Max की तारीफ करूंगी, कि अगर आपका फोन खराब होता है तो आपको सर्विस सेंटर जाकर अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :