क्या आप OnePlus 12R को खरीदने का मन बना रहे हैं, बेशक यह एक बेहतरीन फोन है आप इसे खरीद सकते हैं, लेकिन मेरी राय में आपको किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसी प्राइस रेंज में आने वाले दूसरे फोन्स को जरूर देख लेना चाहिए, ऐसे ही आप मैं आपको OnePlus 12R स्मार्टफोन के जैसे ही कुछ 5 फोन्स के बारे में बताने वाला हूँ, इन फोन्स को देखकर आप शायद अपने OnePlus 12R के खरीदने के निर्णय को चेंज कर दें, लेकिन यहाँ आपकी जरूरत का मुद्दा भी उठ जाता है। अगर आपकी स्मार्टफोन की जरूरत में OnePlus 12R फिट बैठता है तो आपको इस फोन को बेझिझक खरीद लेना चाहिए। हालांकि, एक बार आपको इन टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स को भी देख लेना चाहिए। आइए OnePlus 12R के साथ साथ इन अन्य फोन्स के बारे में भी जानते हैं।
OnePlus 12R के स्पेक्स और फीचर्स
OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले LTPO सपोर्ट से भी लैस है। इस डिस्प्ले पर ग्राहकों के लिए 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह एक ब्राइट और आकर्षक डिस्प्ले है। इसे आप डायरेक्ट सनलाइट में भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका मतलब है कि आप डिस्प्ले को कड़ी धूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus 12R में पिछले साल का Flagship Processor है।
OnePlus 12R एक Triple Camera Setup से लैस है।
OnePlus 12R में एक बड़ी बैटरी भी मिलती है, यह SUPERVOOC चार्जिंग से लैस है।
OnePlus 12R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, यह पिछले साल का Flagship प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ आपको बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा इस प्रोसेसर के साथ आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।
यह एक बड़ी बैटरी है, इससे आप एक पूरा दिन आराम से निकाल सकते हैं। फोन में IP64 का प्रमाणन मिलता है। इससे फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। इस फोन में आपो मेटल एल्युमिनियम फ्रेम भी मिलता है। इससे फोन का डिजाइन और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है।
कैमरा की बात करें तो OnePlus 12R स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
यह फोन एक 50MP का f/1.8 अपर्चर से लैस है, हालांकि फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी है।
फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14 का सपोर्ट मिला हुआ है।
OnePlus 12R का प्राइस क्या है?
OnePlus 12R स्मार्टफोन तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में आता है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप इस समय Amazon India पर 39,998 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके साथ ही फोन के दो आने मॉडल भी आपको Amazon India पर इस समय मिल जाने वाले हैं।
OnePlus 12R स्मार्टफोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको Amazon India पर इस समय 42,998 रुपये में मिलने वाला है।
आप फोन के 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 45,998 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन पर इस समय Amazon India पर कई डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं।
आप इनका लाभ उठाकर फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। यह फोन Iron Gray, Cool Blue और Sunset Dune Color ऑप्शन में मिलता है।
आइए अब जानते है कि आखिर OnePlus 12R को कौन से फोन्स टक्कर देने के लिए बाजार में आपको इसी प्राइस के आसपास मिल जाने वाले हैं। इन फोन्स के बारे में भी जानते हैं।