2025 में ये हैं सबसे सस्ते और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन, छोटा पैकेट में बड़ा धमाका हैं ये मोबाइल

2025 में ये हैं सबसे सस्ते और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन, छोटा पैकेट में बड़ा धमाका हैं ये मोबाइल
HIGHLIGHTS

यहाँ आप 10000 रुपये के बेस्ट 5जी फोन्स के बारे में जान सकते हैं।

ये फोन्स कम प्राइस में आपको 5G की ताकत के साथ मिलते हैं।

अगर आप एक 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेंगे।

अगर आप साल 2025 में एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो 5G की ताकत के साथ आता हो तो आप अपने बजट यानि 10000 रुपये के अंदर एक बेस्ट फोन खरीद सकते हैं। इस साल आपके पास कम कीमत में आने वाले 5G Phones की बड़ी लिस्ट है। हालांकि, हम यह भी जानते है कि कम कीमत में कम ही 5G फोन्स बाजार में उपलब्ध हैं। हालांकि, जो फोन्स मिल रहे हैं वह सस्ते होने के साथ आपको बेसिक डिस्प्ले, बैटरी और परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। आइए जानते है कि कम बजट में आपके लिए कौन से 5G Smartphones बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। यहाँ हम आपको कम प्राइस में आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Redmi 14C 5G

फोन में आगे की तरफ एक 6.88-इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz स्मूद रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है, जो कंपनी के अनुसार, सेगमेंट की 5G फोन डिस्प्ले में सबसे बड़ा है। इस डिस्प्ले को TUV सर्टिफिकेशन के साथ आई-फ्रेंडली बनाया गया है, जिसमें लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्केडियन शामिल हैं, जिनके कारण लंबे इस्तेमाल के दौरान आँखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें: बेहद आसान हुआ आयुष्मान कार्ड बनाना, घर बैठे 5 स्टेप्स में हो जाएगा काम, बस फोन में डाउनलोड कर लें ये वाला एप

Samsung Galaxy A14 5G

इस सैमसंग फोन को आप काम प्राइस में एक बेहतरीन 5G Phone के तौर पर खरीद सकते हैं। यह सैमसंग फोन आपको बड़ी आसानी से Flipkart पर मिल भी जाने वाला है। इस फोन में आपको बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में OneUI 6 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कम प्राइस में यह 5G फोन एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

Motorola G35 5G

अगर आप मोटोरोला के फोन खरीदना चाहते हैं तो आप कम प्राइस में Motorola के इस बजट फोन को भी ले सकते हैं, जो आपको कम प्राइस में भी 5G सेवा दे रहा है। इस फोन का डिजाइन अपने आप में खास है। इसके अलावा कम प्राइस में यह आपको वेगन लेदर फिनिश के साथ मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले भी मिलती है।

Redmi A4 5G

Redmi A4 भी कम प्राइस में एक बढ़िया फोन है। इस फोन को सबसे पहले IMC 2024 में शोकेस किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसे इंडिया के बाजार में एक सस्ते 5G smartphone के तौर पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस फोन में आपको केवल और केवल SA 5G नेटवर्क पर ही 5G चलाने का मौका मिलता है, यह NSA नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको जियो सपोर्ट मिलता है, जबकि एयरटेल और Vi का 5G इस फोन में नहीं चलेगा।

POCO M6 5G

POCO का यह फोन भी एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें भी आपको दमदार फीचर मिलते हैं। हालांकि इसके अलावा आपको इसमें SA और NSA दोनों ही तरह के नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

Redmi 13C 5G

Redmi 13C को देखते हैं तो इस फोन में भी आपको दोनों ही यानि SA और NSA नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको दो अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, एक में आपको 90Hz HD+ डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर भी मिलता है। यह फोन भी आपके लिए एक सस्ते 5G फोन के तौर पर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G VS Redmi 13C 5G: नए फोन को सस्ते में कौन से अपग्रेड मिले? देखें दोनों की तुलना

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo