Galaxy Note 8 अब भारत में उपलब्ध है. सैमसंग ने कीमत के मामले में इस स्मार्टफोन को ज्यादा अलग करने की कोशिश नहीं की है. अगर Galaxy Note 8 की तुलना Galaxy S8+ करें, जो कि कंपनी का एक और फ्लैगशिप फोन है. तो S-Pen और डुअल कैमरा को छोड़कर ज्यादातर फीचर्स एक जैसे ही हैं. काफी लोग S-Pen के लिए Galaxy Note 8 की तरफ आकर्षित हो सकते हैं. लेकिन कई लोग इसके शानदार कैमरे की वजह से इसकी तरफ आकर्षित होंगे. जो कि वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस से लैस है. सैमसंग ने दोनों कैमरों पर ऑप्टिकल इमेज स्थिरीकरण भी लगाया है.
इसलिए ये सवाल उठता है कि अगर आप सैमसंग फ्लैगशिप के इन दोनों फोन में से कोई एक खरदीना चाहते हैं और S-Pen के बहुत ज्यादा शौकीन नहीं हैं लेकिन कैमरा आपकी प्राथमिकता है तो आप जरुर सोचेंगे कि Galaxy Note 8 लें या Galaxy S8+ लें. तो चलिए हम यहां दोनों फोन्स के कैमरे के बीच तुलना कर रहे हैं और दोनों ही फोंस से ली गई तस्वीरें भी दिखा रहे हैं. जिससे आपको इन दोनों में बेहतर कैमरे वाला फोन का चुनाव करने में मदद मिलेगी.
बोकेह और ज़ूम
Galaxy Note 8 में बोकेह और ज़ूम कैमरा इफेक्ट है, जबकि Galaxy S8+ एक रेगूलर स्मार्टफोन है. Note 8 का लाइव फोकस “Live Focus” मोड में आपको बोकेह इफेक्ट में बेहतरीन तस्वीरें खींचने का मौका मिलता है. और ये किसी भी टॉप स्मार्टफोन की तरह ही अच्छा स्मार्टफोन है.
The Galaxy Note 8 (left) produces bokehs, which the S8+ (right) does not
Galaxy Note 8 2X Zoom (left) and the same shot without zoom (right)
इसके अलावा, Note 8 का टेलीफोटो लेंस आपको 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाले फोटो खींचने की अनुमति देता है.जो Galaxy S8+ के डिजिटल ज़ूम की तुलना में ज्यादा ज़ूम और डिटेल देता है. ऑप्टिकल जूम तस्वीरें लेने के लिए लेंस की खुद की ऑप्टिक्स का उपयोग करके विवरणों को सुरक्षित रखता है, जबकि डिजिटल जूम अनिवार्य रूप से एक दृश्य को छोटा कर देता है ताकि आप इसके करीब पहुंच सकें, जिससे विवरण खो जाता है.
रेग्यूलर फोटो
ज़ूमिंग और बोकेह इफेक्ट के अलावा Galaxy S8+ और Note 8 दोनों स्मार्टफोंस के कैमरे बेहतरीन हैं. अगर तुलना की बात करें तो Galaxy S8+ बहुत ही थोड़े अंतर से Note 8 से मात खाता नजर आ रहा है. Note 8 का शानदार कैमरा इसे Galaxy S8+ से थोड़ा बेहतर बनाता है. तो चलिए दोनों फोंस से खींची हुई कुछ तस्वीरें देखिए और खुद ही फैसला लीजिए, । उदाहरण के लिए, नीचे दी गई तस्वीरों में देखें तो पता चलेगा कि Note 8 से खींची गई तस्वीर में कम noise नॉयस और कलर टोन ज्यादा अच्छा है.
Original Photo (version shot by Galaxy Note 8)
Note 8 (left) vs Galaxy S8+ (right)
100% crop, Note 8 (left) vs Galaxy S8+ (right)
इस फोटो में दोनों फोंस के कैमरों से ली गई तस्वीरों में बेहतर तस्वीर का चुनाव करना मुश्किल है. लेकिन ध्यान से देखें तो पता चलेगा कि Galaxy Note 8 से खींची गई तस्वीर में ज्यादा डिटेल पता चल रहा है. साथ ही ग्लोइंग लाइट भी बेहतर है.
Galaxy Note 8 (right) vs Galaxy S8+ (right)
हालांकि लो लाइट में इन दोनों फोंस के कैमरों से खींची गई तस्वीरों के के बीच अंतर करना आसान हो जाता है. इसके लिए Note 8 का डुअल कैमरा और डुअल OIS जिम्मेदार है. यहां तक कि डे लाइट में भी खींची गई तस्वीरों के बीच आप आसानी से फर्क कर सकते हैं. Note 8 से खींची गई फूल की तस्वीर ज्यादा अच्छी है
Original Photo (version shot by the Note 8)
100% crop, Note 8 (left) vs Galaxy S8+ (right)
Original Photo (version shot by the Note 8)
Note 8 (left) vs Galaxy S8+ (right)
ओवरऑल Galaxy Note 8 का कैमरा ज्यादा अच्छा है. तो अगर आपकी प्राथमिकता कैमरा है तो Galaxy Note 8 आपके लिए बेहतर विकल्प है. हालांकि हम फुल रिव्यू होने तक अभी पूरी तरह से कोई जजमेंट नहीं दे सकेंगे.
Sample Images (Full Size) from the Galaxy Note 8
Sample Images (Full Size) from Samsung Galaxy S8+