Xiaomi (शाओमी) के पिछले साल लॉन्च हुए 108MP कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन मी 10T प्रो (Mi 10T Pro Price) की कीमत लॉन्च प्राइस (launch price) से काफी कम हो गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट इसे खास बनाता है। यह भी पढ़ें: Nokia का मोस्ट अफोर्डेबल Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, JioExclusive Offer के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम
शाओमी का यह प्रीमियम फोन (Xiaomi premium phone) केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत Rs 36,999 है और इसे कॉस्मिंक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 20000 रुपये में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? Samsung, रियल मी और Poco समेत इन सभी स्मार्टफोन्स पर डाल लें एक नजर
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर यह फोन सोल्ड आउट दिखा रहा है लेकिन अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर इस स्मार्टफोन (smartphone) को SBI (एसबीआई) कार्ड से खरीदने पर Rs 2500 का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप पुराने फोन से एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) के तहत इसे खरीदने पर 17,200 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: टेक्नो ने 64 जीबी की मेमोरी और 16 एमपी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया स्पार्क 8, कीमत 7,999 रुपये
Mi 10T Pro ड्यूल-सिम फोन है जो एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। डिवाइस में Mi 10T जैसी ही डिस्प्ले दी गई है। Pro वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: Vi ने चली फिर से धमाकेदार चाल! Airtel-Jio को मिली कड़ी मात, देखें Vodafone-idea का तगड़ा ऑफर
Mi 10T Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के सत्श आता है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। यह भी पढ़ें: Nokia G50 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, स्पेक्स और इमेज भी हुए लीक, देखें फुल डिटेल्स
Mi 10T Pro में कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, IR, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है और ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: क्या Jio बढ़ा सकती है अपने अपकमिंग Jio Phone Next की कीमत? लॉन्च से पहले आई ये खबर चौंका देगी