Rs 2500 के सीधे डिस्काउंट के साथ मिल रहा है 108MP कैमरा वाला Mi 10T Pro, बस करना होगा ये काम

Updated on 13-Sep-2021
HIGHLIGHTS

Mi 10T Pro को भारी डिस्काउंट के साथ सेल कर रहा है अमेज़न

Mi 10T Pro को भारी डिस्काउंट के साथ सेल कर रहा है अमेज़न

Mi 10T Pro का दाम है Rs 36,999

Xiaomi (शाओमी) के पिछले साल लॉन्च हुए 108MP कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन मी 10T प्रो (Mi 10T Pro Price) की कीमत लॉन्च प्राइस (launch price) से काफी कम हो गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट इसे खास बनाता है। यह भी पढ़ें: Nokia का मोस्ट अफोर्डेबल Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, JioExclusive Offer के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम

Mi 10T Pro की कीमत व ऑफर (Mi 10T Pro Price and offer)

शाओमी का यह प्रीमियम फोन (Xiaomi premium phone) केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत Rs 36,999 है और इसे कॉस्मिंक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 20000 रुपये में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? Samsung, रियल मी और Poco समेत इन सभी स्मार्टफोन्स पर डाल लें एक नजर

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर यह फोन सोल्ड आउट दिखा रहा है लेकिन अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर इस स्मार्टफोन (smartphone) को SBI (एसबीआई) कार्ड से खरीदने पर Rs 2500 का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप पुराने फोन से एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) के तहत इसे खरीदने पर 17,200 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: टेक्नो ने 64 जीबी की मेमोरी और 16 एमपी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया स्पार्क 8, कीमत 7,999 रुपये

Mi 10T Pro के स्पेक्स (Mi 10T Pro Specs)

Mi 10T Pro ड्यूल-सिम फोन है जो एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। डिवाइस में Mi 10T जैसी ही डिस्प्ले दी गई है। Pro वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: Vi ने चली फिर से धमाकेदार चाल! Airtel-Jio को मिली कड़ी मात, देखें Vodafone-idea का तगड़ा ऑफर

Mi 10T Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के सत्श आता है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। यह भी पढ़ें: Nokia G50 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, स्पेक्स और इमेज भी हुए लीक, देखें फुल डिटेल्स

Mi 10T Pro में कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, IR, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है और ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: क्या Jio बढ़ा सकती है अपने अपकमिंग Jio Phone Next की कीमत? लॉन्च से पहले आई ये खबर चौंका देगी

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :