ये हैं सबसे बेहतरीन बजट स्मार्टफोन, नाम देखकर कहेंगे… पहले इनके बारे में क्यों नहीं बताया
हमने आपके लिए बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है। हालांकि, 2024 में कम बजट में आने वाले फोन्स की लिस्ट काफी लंबी रही है। यहाँ हमने उन फोन्स को शामिल किया है, जो कम बजट में सबसे दमदार स्पेक्स के साथ आते हैं। अगर आप नए साल पर एक बढ़िया बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह लिस्ट आपके बड़ी काम आ सकती है। लिस्ट में फोन्स को उनके प्राइस, स्पेक्स, परफॉरमेंस और डिजाइन के आधार पर जगह दी गई है। इसका यह मतलब है कि इस लिस्ट में कम बजट में आने वाले उन फोन्स को शामिल किया गया है, जो डिजाइन, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और प्राइस के मामले में दमदार हैं। आइए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि 2025 में आपके लिए कौन से कम कीमत वाले फोन्स अच्छे हो सकते हैं।
Nothing Phone 2a
अगर इस फोन की बात की जाए तो यह फोन एक बेहतरीन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है। Nothing Phone 2a फोन में आपको MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में आपको ChatGPT का इन्टीग्रेशन भी मिलता है। इसी कारण यह फोन एक AI फीचर वाला स्मार्टफोन बन जाता है।
यह भी पढ़ें: 2025 में अपना दमखम दिखाएंगे ये वाले अल्ट्रा स्मार्टफोन, इनपर टिकी है सबकी नजर, लॉन्च से पहले ही देख लें फीचर
Redmi Note 13 Pro
Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर है। यह फोन भी एक दमदार और बेहतरीन फोन है।
OnePlus Nord CE 4 Lite
OnePlus के इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलता है, जो डेली कामों को आसानी से सकता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 2MP का अन्य कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी आदि के लिए इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5110mAh की बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
Redmi Note 14 5G
रेडमी नोट 14 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। वहीं कैमरा के मामले में यह बेस वेरिएंट ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का दूसरा लेंस मिलता है। साथ ही इसमें एक 16MP का फ्रन्ट सेल्फ़ी कैमरा भी है। आखिर में यह फोन एक 5110Ah बैटरी पर चलता है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo T3 Pro
विवो का यह स्मार्टफोन 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से भी लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा है। आगे की तरफ 16MP सेल्फ़ी सेंसर दिया है। इसके अलावा डिवाइस एक 5500mAh बैटरी को पैक करता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO Z9s 5G
लिस्ट का यह आखिरी फोन iQOO Z9s एक 6.77-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है और तीन मेमोरी वेरिएंट्स में आता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर है। यह फोन भी एक 5500mAh बैटरी पर चलता है लेकिन इसका चार्जिंग सपोर्ट केवल 44W है।
POCO M7 Pro
POCO M7 Pro को देखते हैं तो यह फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ मिलता है। इस फोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 कैमरा सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 5110mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Motorola Edge 50 Neo
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस फोन में एक 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में स्टॉक एंड्रॉयड के आसपास का अनुभव मिलता है। इसका मतलब है कि फोन किसी भी प्रकार से हैंग होने की समस्या से मुक्त है। इसमें आपको ब्लोटवेयर भी नहीं मिलने वाले हैं। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन, 13MP का अल्ट्रावाइड और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है।
नोट: फीचर्ड इमेज कंपनिक है!
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile