Nokia G10 भारत में लॉन्च हो गया है। मीडियाटेक हीलियो G25 SoC से लैस यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप, एंडरोइड 11 पर आधारित है और इसे 5050mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत (Nokia G10 price) और इसके स्पेक्स के बारे में…यह भी पढ़ें: IPL 2021: अधूरा रहा IPL फिर हो रहा है शुरू, कैसे देखें लाइव मैच, स्कोर और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी जानकारी
Nokia G10 को Rs 12,149 में पेश किया गया है। फोन नाइट और डस्क कलर में आया है। डिवाइस को Nokia.com पर सेल किया जाएगा। JioExclusive ऑफर पाने वाले ग्राहक बेस्ट बाय प्राइस पर 10% तक इंस्टेंट प्राइस सपोर्ट पा सकते हैं। यूजर्स को Rs 999 के डिस्काउंट के बाद Rs 11,150 अदा करने होंगे। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कदम! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio
Nokia G10 में 6.5 इंच की V नौच डिस्प्ले मिलेगी जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस Helio G25 SoC द्वारा संचालित होगा और इसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: एक बार कर लेंगे Jio ये रीचार्ज तो 2 साल तक रिचार्ज से मिल जाएगी छुट्टी
फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ ही दो 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेन्सर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 के लॉन्च से पहले ही सस्ते हुए iPhone 12 सीरीज़ के फोंस, जल्दी देखें नई Price list
Nokia G10 में 5050mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 पर काम करता है और दो साल के गारंटीड अपडेट के साथ आया है। कनैक्टिविटी के लिए 4G, Wifi, USB-C पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, 3.5mm हैडफोन जैक और ब्लुटूथ 5.0 शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें: गूगल के एक डिवाइस की कीमत देकर 2 ले जा सकते हैं घर, कैसे और कहां मिलेगा ये ऑफर…
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। अन्य फीचर्स में गूगल असिस्टेंट-की, IPX2 रेटिंग शामिल है।
Redmi 9 Power मोबाइल फोन को इंडिया के मार्किट में 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा चुका है, इस मोबाइल फोन में आपको डिस्प्ले पर एक वाटरड्राप नौच मिल रहा है, जो आपको सेल्फी कैमरा के लिए फोन में नजर आने वाला है। इस स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक प्लास्टिक बिल्ड मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Nokia का मोस्ट अफोर्डेबल Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, JioExclusive Offer के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम
इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 662 चिपसेट भी मिल रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि यह एक ओक्टा-कोर CPU है, जिसे एड्रेनो 610 GPU मिल रहा है। फोन को अब दो अलग अलग रैम मॉडल में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको अब 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 4GB रैम के साथ ही 128GB स्टोरेज पर मिल रहा है, इसके अलावा अब आपको एक 6GB रैम और 128GB रैम मॉडल में लिया जा सकता है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें: टेक्नो ने 64 जीबी की मेमोरी और 16 एमपी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया स्पार्क 8, कीमत 7,999 रुपये
Redmi 9 Power के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है जबकि इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13,499 है। इस फोन पर एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Nokia G50 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, स्पेक्स और इमेज भी हुए लीक, देखें फुल डिटेल्स