Amazon और Flipkart ने इस दीपावली फेस्टिवल सेल के दौरान कई ब्लॉकबस्टर डील्स पेश किए. इस दौरान कई लोगों ने जमकर शॉपिंग भी की. हालांकि, कई लोग मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग से प्रभावित नहीं हुए और नया फोन नहीं लिया. कई लोगों ने केवल इसलिए फोन लिया क्योंकि वे अपने पुराने फोन से उब गए थे लेकिन फोन ठीक चल रहा है. जबकि कई लोगों ने समझदारी दिखाते हुए नया फोन नहीं लिया.
ऐसे में अगर आपने भी कोई फोन नहीं खरीदा तो भी आप अपने फोन को एकदम नया लुक दे सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. यकीन मानिए इन तरीकों के बाद आपको नए फोन की फील आएगी और आप इसे और अधिक समय तक बिना बोर हुए इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां हम आपको फोन के मेकओवर करने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं.
इस साल आप फोन को दो तरीकों से कस्टमाइज कर सकते हैं. आप हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर कस्टमाइजेशन कर फोन को एकदम नया बना सकते हैं. हार्डवेयर कस्टमाइजेशन में आप नए कस्टम स्किन लगा सकते हैं या नए फोन केस के साथ स्टाइलिंग कर सकते हैं. ऐपल और सैमसंग वालों को कई ऑप्शन मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम
आप फोन की स्किन की मदद से अपने फोन को रोजाना लगने वाले खरोंच से बचा सकते हैं. आप फोन का रियल कलर भी इससे छिपा सकते हैं. इस लोकल मार्केट से 100-200 रुपये में आसानी से स्मार्टफोन स्किन खरीद सकते हैं. हालांकि, प्रिंट और मैटेरियल के हिसाब कीमत अलग-अलग हो सकती है. इसके बाद स्किन के फिट और फिनिश के आधार पर कीमत बढ़ सकती है.
स्किन के अलावा आप फोन पर एक ट्रांसपेरेंट कवर लगा भी सकते हैं. आप इसे खुद से भी इंस्टॉल कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट से करवा सकते हैं. WrapKart, Gadgetshieldz, Slickwraps और Caps India जैसी वेबसाइट स्मार्टफोन स्किन खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इसे खरीद सकते हैं. स्टाइलिश केस की मदद आप फोन को जबरदस्त लुक दे सकते हैं.
अब बात करें सॉफ्टवेर कस्टमाइजेशन की तो आप फोन को कुछ लॉन्चर और कस्टमाइजेशन से फोन को सॉफ्टवेयर एंड पर भी नया लुक दे सकते हैं. कस्टम लॉन्चर से आप फोन को नया लुक दे सकते हैं. आप डार्क मोड या दूसरे मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद बारी आती है कस्टम आइकॉन पैक और लॉन्चर की. ज्यादार एंड्रॉयड फोन पर आप यह कर सकते हैं लेकिन आईफोन में यह संभव नहीं है. लेकिन, नए आने वाले iOS 18 अपडेट के साथ आप कई कस्टमाइजेशन कर सकते हैं. एंड्रॉयड के लिए Nova जैसे लॉन्चर आपके काफी काम आएंगे.
अगर आप थोड़ा टेक्निकल पहलु की तरफ जाना चाहते हैं तो आप फोन में कस्टम ROMs इंस्टॉल करके अपने स्मार्टफोन एकदम नया और फ्रेश लुक दे सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको टेक्निकल किसी एक्सपर्ट की मदद लेनी होगी. इस तरह आप अपने फोन को एकदम नया बनाकर फिर से शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?