Infinix GT 20 Pro को इंडिया के बाजार में 21 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इस फोन को ग्लोबल बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह फोन Infinix GT 10 Pro की ही पीढ़ी का नया फोन होने वाला है। नए फोन में एक बेहतरीन गेमिंग अनुभव का वादा किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको बेहतरीन बैटरी के साथ गजब की परफॉरमेंस भी मिलने वाली है।
आइए जानते है कि आखिर भारतीय बाजार में इस फोन में आपको कौन से टॉप फीचर मिलने वाले हैं। यहाँ आप फोन के सभी धमाका फीचर की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
आपको बता देते है कि Infinix GT 20 Pro में एक बड़ी 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो आपके गेमिंग के अनुभव को बिना किसी समस्या के बढ़ा देने वाली है। डिस्प्ले के साथ आपको 144Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है, हालांकि इसके अलावा इसमें आपको 360Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है।
फोन में गेमिंग को स्मूद बनाने के लिए इसमें ये क्षमता देखने को मिलती है। क्योंकि गेमिंग के दौरान आपको डिस्प्ले से एक स्मूद टच की आवश्यकता होती है।
हालांकि, डिस्प्ले के साथ मिलने वाली खूबियाँ यहीं पर खत्म नहीं होती हैं। Infinix GT 20 Pro में आपको Pixelworks X5 Turbo Gaming Display Chip भी मिलता है। इस क्षमता के फोन में होने से आप समझ सकते हैं कि इस फोन पर किस तरह की गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है।
Infinix GT 20 Pro में आपको MediaTek Dimensity 8200 Ultimate 5G Processor मिलता है। यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा फोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB की स्टॉरिज भी इस फोन में मिलती है। आप इस फोन के माध्यम से बड़े पैमाने पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं, इसके अलावा आप जितनी चाहे उतनी गेमिंग और ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन पर इसका कोई भी असर नहीं होने वाला है।
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि फोन में आपको एक दमदार प्रोसेसर मिल रहा है, जो ये सब काम करने में सक्षम है, इतना ही नहीं, ज्यादा रैम के सपोर्ट से फोन ज्यादा स्मूद हो जाता है।
Infinix GT 20 Pro के अंदर कंपनी ने थर्मल मैनेजमेंट को भी सही प्रकार से एक क्रम में रखा है। इस फोन में आपो लगभग 78% ज्यादा VC Cooling मिलती है। इसके अलावा आपको 68% लार्जर PCM ग्रैफाइट शीट भी दी जा रही है।
इसके अलावा प्रोसेसर के आसपास इस फोन में लगभग 66% ज्यादा बेहतर थर्मल कन्डक्टिविटी मिलती है। इससे फोन में कूलिंग सिस्टम बेहतर हो जाता है, ऐसे में फोन गर्म नहीं होता है। गेमिंग के दौरान फोन आमतौर पर हीट कर जाते हैं, हालांकि इस फोन में इस बात का खास ध्यान रखा गया है।
Infinix GT 20 Pro में आपको Cyber Mecha Design मिलता है। इसी के चलते फोन में आपको RGB Mini LED lights और 8 कलर कॉम्बिनेशन और 4 लाइट एफ़ेक्ट मिलते हैं। यह लाइट म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती हैं, इसके अलावा कॉल, नोटिफिकेशन आने पर यह अपना काम करना शुरू कर देती हैं।
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को Infinix के XOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के साथ 1 साल के लिए एंड्रॉयड अपग्रेड और 3 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट देने का भी वादा ग्लोबल बाजार में किया हुआ है।
Infinix GT 20 Pro संरतफोन में रोजमर्रा की फोटो और वीडियो के लिए एक बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। आपको बता देते है कि इस फोन में एक 108MP का Samsung HM6 सेंसर मिलता है, यह f/1.75 अपर्चर से लैस है।
यह कैमरा OIS के साथ भी आता है। फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर एक 2MP का ही मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, यह कैमरा f/2.2 अपर्चर से लैस है। इस कैमरा से आप बढ़िया सेल्फ़ी और वीडियो आदि कैप्चर कर सकते हैं।
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इसका मतलब है कि अगर गेमिंग के बाद फोन की बैटरी जल्दी से खत्म हो जाती है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बड़ी ही आसानी से और बेहद ही जल्दी फोन में मौजूद फास्ट चार्जिंग से फोन को चार्ज किया जा सकता है।
अन्य फीचर या कनेक्टिविटी फीचर आदि की बात करें तो इस फोन में आपको 5G सपोर्ट के साथ साथ WiFi 6 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको Bluetooth 5.3 का सपोर्ट भी मिलता है, फोन में GNSS और NFC का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है। इसके अलावा इसमें IR Blaster भी है, आप इसके माध्यम से अपने टीवी को कंट्रोल करने के साथ अन्य कई अप्लाइअन्सेस को कंट्रोल कर सकते हैं।
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी जानकारी मिल रही है, हालांकि फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ समय बचा है लेकिन इसकी कीमत को लेकर रुमर्स चल रहे हैं। Infinix GT 20 Pro को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को भारत में 25000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह फोन कई कलर ऑप्शन में आ सकता है, इसे आप Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver कलर में खरीद सकते हैं। फोन को Flipkart के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। फोन को Magcase, Finger Sleeves और Cooling Fan के साथ बॉक्स में लाया जा सकता है।