बेस्ट वॉटरप्रूफ फोंस इन इंडिया

बेस्ट वॉटरप्रूफ फोंस इन इंडिया
HIGHLIGHTS

हम यहां बेस्ट वॉटरप्रूफ फोंस की लिस्ट दे रहे हैं.

आजकल मार्केट में वॉटरप्रूफ फोंस की बहुत है. अगर आप भी वॉटरफ्रूफ फोन लेने की तैयारी में हैं तो यहां दी गई लिस्ट पर एक नजर डालिए. हम यहां बेस्ट वॉटरप्रूफ फोंस की लिस्ट दे रहे हैं. जो आपको बेहतर चुनाव में मददगार साबित होगी.
 

1.Apple iPhone 7 Plus

Apple iPhone 7 Plus डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस फोन है. ये P67 सर्टिफाइड है.
इस फोन को 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है. इसका मतलब इसे आप बारिश में बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉटर प्रूफ के अलावा ये एक बेस्ट स्मार्टफोन है. ये काफी फास्ट है जिसका श्रेय Apple 10 SoC को जाता है. साथ ही इसका 12MP का डुअल कैमरा भी काफी शानदार है. हां इसका प्राइस 70,000 रुपये से शुरू है तो अगर आप अफोर्ड कर सकते हैं तो ये वॉटरप्रूफ फोन आपके लिए बेस्ट है.
 
2. Apple iPhone 7

iPhone 7 Plus का छोटा वर्जन है Apple iPhone 7. ये भी iP67 सर्टिफाइड है पर इसमें डुअल कैमरा नहीं है. इसमें पावरफुल Apple A10 चिप इस्तेमाल किया गया है, जो इसे काफी फास्ट बनाता है. iPhone 7 Plus की ही तरह ये भी महंगा फोन है.
 
3.Samsung Galaxy S7 Edge

Samsung Galaxy S7 Edge बेस्ट एंड्रॉयड डस्ट एंड वॉटरफ्रूफ फोन है. इसे 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें Exynos 8890 SoC मौजूद है. 5.5 इंच के इस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज है इसका लुक बहुत शानदार है. कर्व और एज डिस्प्ले इसे काफी आकर्शक बनाता है.

4.Samsung Galaxy S7

Samsung Galaxy S7 फ्लैट स्क्रीन फोन है.ये डस्ट एंड वॉटर प्रोटेक्टिव है. Galaxy S7 Edge की ही तरह इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. इसका बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है. 5.1 इंच के इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है.

5.Sony Xperia XZ

Sony Xperia XZ IP68 सर्टिफाइड है, ये वॉटर रेजिस्टेंस फोन है. इसमें क्वालाकॉम स्नैपड्रैगन 820 SoC मौजूद है. 5.2 इंच के इस फोन में 23MP कैमरा है, जो काफी अच्छा है. इसका फ्रंट कैमरा 13MP का है.

6.Moto G4 Plus

Moto G4 Plus की खासियत इसका 16 MP का कैमरा है जो बहुत अच्छा है. इसमें नैनो कोटिंग होती है जो इसे वॉटर रेजिस्टेंस बनाता है. ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ नहीं होता पर बारिश में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 617 SoC मौजूद है. हालांकि ये बेस्ट तो नहीं पर 15000 के बजट में एक अच्छा ऑप्शन है.

7.HTC Desire Eye

HTC Desire Eye एक अच्छा सेल्फी फोन है. ये डस्टप्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंस है. एक मीटर पानी में 30 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 801 SoC मौजूद है. 13MP रियर कैमरा के साथ ही 13MP फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को लुभाता है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo