Best Vivo Phones: सस्ते से लेकर महंगे तक हर बजट के सबसे तगड़े Vivo फोन्स, V29 Pro, T2x 5G लिस्ट में शामिल
Vivo का X90 Pro स्मार्टफोन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स में से एक है।
केवल 42,999 रुपए में आने वाला V29 Pro स्पष्ट तौर पर V-सीरीज का अब तक का बेस्ट फोन है।
Vivo T2 Pro दिखने में बिल्कुल V29 Pro जैसा लगता है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है।
Vivo के स्मार्टफोन्स अपने डिजाइन और कैमरा क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं। बजट पेशकश से लेकर फ्लैगशिप हाई-एंड डिवाइसेज़ तक वीवो के पास लगभग हर प्राइस रेंज के स्मार्टफोन्स हैं जिनमें 1-इंच बड़े टाइप सेंसर के साथ आने वाला फ्लैगशिप Vivo X90 Pro और बेहद पॉप्युलर मिड-रेंज V29 Series जैसे डिवाइसेज़ शामिल हैं।
अगर आप बाजार में एक नया वीवो स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो ये रही कुछ बेस्ट वीवो स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन खरीद सकते हैं।
Vivo X90 Pro
X90 Pro बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स में से एक है। इसके 1-इंच Sony IMX989 सेंसर से लेकर सटीक Zeiss लेंस सेटअप तक X90 Pro स्पष्ट तौर पर टॉप-परफॉरमिंग कैमरा-सेन्ट्रिक स्मार्टफोन्स में से है। इसके अलावा यह डिवाइस लेदर जैसे बैक पैनल के साथ एक प्रीमियम फिनिश ऑफर करता है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, eSIM सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: इन Upgrades के साथ Entry लेगा अपकमिंग Samsung Galaxy S24 Plus, मिलेगी 42% ज्यादा Brightness वाली डिस्प्ले
यह फोन एंड्रॉइड 14 OS पर आधारित लेटेस्ट FunTouchOS 14 पर चलता है। यह फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है और अभी फ्लिपकार्ट पर 72,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में उपलब्ध है जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है।
Vivo V29 Pro
केवल 42,999 रुपए में आने वाला V29 Pro स्पष्ट तौर पर V-सीरीज का अब तक का बेस्ट फोन है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन अपने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एक डेडिकेटेड अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस ऑफर करता है।
इस फोन में प्रीमियम डिजाइन और 6.78-इंच की कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन भी मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करती है। इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है।
Vivo T2 Pro
वीवो का यह फोन दिखने में बिल्कुल V29 Pro जैसा लगता है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है। T2 Pro केवल 23,999 रुपए में आता है और यह एक पतला फोन है जो अपने ड्यून गोल्ड और न्यू मून ब्लैक कलर वेरिएंट्स में शानदार लगता है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिप से लैस है।
यह भी पढ़ें: Vivo X100 VS Xiaomi 14: इन Latest फोन्स के बीच कौन जीत रहा है Best Smartphone का Battle
एक मिड-रेंज फोन होने के बावजूद भी इसमें 120Hz कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस डिवाइस के बाकी मेन फीचर्स में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी, 3D ग्लास बैक पैनल शामिल है और स्मार्टफोन IP52 रेटेड भी है।
Vivo T2x 5G
अगर आप एक किफायती 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo T2x 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस डिवाइस में एक 6.58-इंच FHD+ स्क्रीन दी गई है और परफॉरमेंस के लिए यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और बॉक्स में अडाप्टर भी मिलता है। एक बजट डिवाइस होने के बावजूद भी यह एंड्रॉइड 13 OS के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको हाईब्रिड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile