लेटेस्ट बेस्ट Sony स्मार्टफोंस टू बाइ इन इंडिया

Updated on 26-Jul-2017
HIGHLIGHTS

हमने ये लिस्ट तैयार की है तो अगर आप सोनी फोन्स के फैन है तो इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डालिए.

डिजिट ने सोनी के बेस्ट एंड्रॉयड फोंस की लिस्ट बनाई है. सभी फोनों के परफॉर्मेंस, स्पेसिफिकेशन, रिव्यू और रेटिंग के मद्देनजर हमने ये लिस्ट तैयार की है तो अगर आप सोनी फोन्स के फैन है तो इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डालिए.
 
1. Sony Xperia Z2

Sony का Xperia Z2 कई मामले में बेस्ट है. इसमें लेटेस्ट हार्डवेयर है. इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है. ये फोन वॉटर रेसिसटेंट है साथ ही 20MP का शानदार कैमरा है. ये लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. अगर आपका बजट अच्छा है तो ये फोन आपके लिए बेस्ट है.
 
2. Sony Xperia Z1 Compact

एंड्रॉयड फोंस के मिनी वर्जन में Sony Xperia Z1 Compact बेस्ट फोन है. इसका रियर कैमरा भी 20MP का है. 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. अगर आप फीचर्स और क्वालिटी से बिना समझौता किए छोटा फोन लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट फोन है.

3.Sony Xperia Z1

Sony Xperia Z1 काफी हद तक Sony Xperia Z2 की तरह दिखता है. ये फोन 20.7MP कैमरा के साथ वॉटर और डस्ट रेसिसटेंट है. 5 इंच के इस फोन में 2GB रैम,16GB स्टोरेज है. अगर आप लेटेस्ट कोर हार्डवेयर नहीं पर हाई क्वालिटी का फोन चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

4. Sony Xperia ZR

4.5 इंच के Sony Xperia ZR में 2GB रैम और 8Gb स्टोरेज है. ये क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ अच्छा कोर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन है. इस फोन की बॉडी डस्ट रेसिस्टेंट है. इसका रियर कैमरा 13.1MP है. अगर आप Sony Xperia Z1 से थोड़ा सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
 
5. Sony Xperia Z

Sony Z सीरीज का पहला फोन Xperia Z हार्डवेयर के मामले में अब भी लोगों को लुभाता है. अगर आप बड़े स्क्रीन का फोन चाहते हैं तो Xperia ZR की जगह Xperia Z ले सकते हैं. इसके स्क्रीन का रेजलूशन भी काफी अच्छा है. और हां Xperia Z भी वॉटर और डस्ट रेसिसटेंट फोन है.

6. Sony T2 Ultra Dual

बड़े स्क्रीन की चाहत रखनेवाले Sony T2 Ultra Dual ले सकते हैं. 6 इंच डिस्प्ले वाला ये फोन सोनी का लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड जेली बीन पर काम करता है. इसमें क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 400 SoC मौजूद है. इसका कैमरा 13MP है, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है. इसके प्राइस में कमी आने की भी संभावना है.

7.Sony Xperia SP

15 -20K के रेंज में Sony Xperia SP काफी अच्छा फोन है. इसका हार्डवेयर अच्छा है. इसमें डुअल कोर 1.7GHz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर काम करता है. इस डिवाइस में 1GB रैम, 8GB स्टोरेज और 8MP का कैमरा है.

8.Sony Xperia M Dual

10K के रेंज में अगर Sony का फोन लेना चाहते हैं तो Sony Xperia M Dual एक बेहतर ऑप्शन है. ये बजट में आनेवाले एक अच्छा फोन है, जो लुक और परफॉर्मेंस के मामले में भी अच्छा फोन कहा जा सकता है. इसमें 1GB रैम,  4GB स्टोरेज और 5MP का कैमरा है.

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :