20,000 रुपये के अंदर ये हैं Realme के बेस्ट फोंस

20,000 रुपये के अंदर ये हैं Realme के बेस्ट फोंस
HIGHLIGHTS

Realme 9 Pro 5G, Realme 9 4G और Realme 9 5G हैं लिस्ट में शामिल

देखें रियलमी के बेस्ट फोंस

इन स्मार्टफ़ोन में कई प्रकार की विशेषताएँ भी होती हैं, जैसे एक शक्तिशाली प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी

मिड-रेंज या कम लागत वाले स्मार्टफोन की खोज करने वाले किसी भी व्यक्ति को शीर्ष रीयलमी मॉडल में से एक पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बजट के अनुकूल Realme स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा और बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इन स्मार्टफ़ोन में कई प्रकार की विशेषताएँ भी होती हैं, जैसे एक शक्तिशाली प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी। हालाँकि, आपके लिए बेस्ट Realme फोन ढूंढना एक कठिन काम हो सकता है। इसलिए, यहां 20,000 रुपये से कम के बेस्ट रियलमी मोबाइल फोन की सूची दी गई है, जिससे आपको उनकी कीमतों और स्पेक्स को जानने में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: 30W चार्जिंग के साथ आएगा Apple iPhone 14 Pro

Realme 9 Pro 5G 

Realme 9 Pro 5G में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है और फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Realme 9 Pro में 64MP तिरप्ल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Realme 9 Pro एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है।

realme 9 pro

Realme 9 4G 

लेटेस्ट Realme 9 series फोन की टक्कर Redmi Note 11S और Poco M4 Pro से है। अगर स्पेक्स की बात करें तो realme 9 4G में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और यह FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आई है।  

फोन स्नैपड्रैगन 680 सिलिकॉन चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे LPDDR4x रैम व UFS 2.2 स्टोरेज का साथ दिया गया है। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों ही फोंस एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: एप्पल वॉच, आईफोन 200 देशों में 17 स्वास्थ्य, फिटनेस क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को तैयार

realme 9 4g

Realme 9 5G 

Realme 9 5G Stargaze White और Meteor Black रंगों वाले ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इतना ही नहीं, फोन में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 16MP सेल्फी स्नैपर के लिए लेफ्ट कॉर्नर कटआउट है। बैक पर एक 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP (4cm) मैक्रो सेंसर और 2MP B/W सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी (18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ) दी गई है। 

Realme 8 5G 

Realme 8 5G में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है और ब्राइटनेस 600निट्स है। डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आई है और इसके टॉप पर पंच-होल दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G SoC द्वारा संचालित है जो 7nm प्रोसेस पर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह महिला रोबोट ले रहीं हैं छात्रों की क्लास

चिपसेट को Mali-G57 MC2 GPU का साथ दिया गया है। Realme 8 5G एंडरोइड 11 OS पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जर भी मिल रहा है।

Realme 8 

realme 8 में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस क्वाड कैमरा से लैस है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट मिल रहा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo