15,000 रुपये का बजट है तो जरूर देखें ये फोंस, हर मामले में हैं बेहतर

Updated on 07-Feb-2023
HIGHLIGHTS

बढ़िया स्मार्टफोन चाहिए तो देखें ये लिस्ट

15,000 रुपये से सस्ते में खरीदें ये फोंस

बढ़िया फोटोग्राफी और बैटरी के साथ आने वाले ये फोंस हैं बेहद खास

आज के समय में स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है और ऐसे ही स्मार्टफोन बाजार में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन भी एंट्री ले रहे हैं। अगर आपका बजट 15,000 रुपये तक सीमित है तो आपको इस रेंज में कई बढ़िया स्मार्टफोन के विकल्प मिल जाएंगे जिनसे आप बढ़िया फोटोग्राफी, लंबी बैटरी लाइफ और अन्य बढ़िया फीचर्स के मजे ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में…

Samsung Galaxy F04

Samsung Galaxy F04 एक 6.5-inch HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया है। 

Samsung Galaxy F04, 8GB रैम ऑफर करता है जिसमें 4GB LPDDR4x रैम + 4GB वर्चुअल रैम शामिल है। डिवाइस एक मीडियाटेक हीलिओ P35 चिपसेट और 128GB इंटरनल स्टोरेज पर चलता है।

यह भी पढ़ें: 120Hz AMOLED डिस्प्ले वाला Poco X5 Pro भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत के हिसाब से कितना बेहतर

Samsung Galaxy F04 द्वारा ऑफर किए गए मुख्य फीचर्स में दो बड़े OS अपडेट्स भी शामिल हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर चलता है, लेकिन भविष्य में इसमें दो अपडेट्स जोड़े जा सकते हैं ताकि ग्राहक Joneses के साथ बने रहें।

POCO M4 5G

Poco M4 5G में इन-सेल 6.58-इंच IPS LCD स्क्रीन मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। 

डिवाइस मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर आधारित एमआईयूआई 13 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

OPPO A74 5G

Oppo A74 5G में 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 405ppi और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन कलर OS 11.1 के साथ मिलकर एंडरोइड 11 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: केवल 7 हजार की कीमत वाला ये फोन कल होगा लॉन्च, देखें टॉप 4 फीचर

फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Moto G62 5G

फीचर की बात करें तो, Moto G62 5G में 6.55-इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन पर काम करती है और स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है। लेकिन यह Moto G62 वाटरप्रूफ नहीं है। लेकिन यह पानी के छींटों से बच सकता है।

यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो एक मिड-रेंज चिप है। Moto G62 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आता है। खतरों से बचाने के लिए यह डिवाइस हैंडसेट थिंकशील्ड सिक्योरिटी के साथ आता है। कंपनी एक एंड्रॉइड ओएस और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। इसका मतलब है कि Moto G62 को केवल Android 13 मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra बनाम Samsung Galaxy S22 Ultra: टॉप फीचर और उनके बीच का अंतर

Realme 9 5G

Realme 9 5G Stargaze White और Meteor Black रंगों वाले ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इतना ही नहीं, फोन में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 16MP सेल्फी स्नैपर के लिए लेफ्ट कॉर्नर कटआउट है। बैक पर एक 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP (4cm) मैक्रो सेंसर और 2MP B/W सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी (18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ) दी गई है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :