Best Smartphones Under Rs 15000: Samsung, Redmi, Vivo के तगड़े 5G फोन्स, देखें लिस्ट | Tech News
आजकल स्मार्टफोन बाजार में 10,000 रुपए के अंदर अच्छे खासे स्मार्टफोन की तलाश करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
भारत में लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड्स ढेरों ऑप्शंस ऑफर करते हैं जिनमें से आप अपना मनपसंद चुन सकते हैं।
यहाँ हमने Amazon पर उपलब्ध 15000 रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है।
आजकल स्मार्टफोन बाजार में 10,000 रुपए के अंदर अच्छे खासे स्मार्टफोन की तलाश करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इस रेंज में आने वाले डिवाइसेज ब्राइट डिस्प्ले, लेटेस्ट प्रोसेसर और कम से कम 4GB रैम ऑफर करते हैं। भारत में लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड्स ढेरों ऑप्शंस ऑफर करते हैं जिनमें से आप अपना मनपसंद चुन सकते हैं। इनमें से Samsung Galaxy M14 5G एक शानदार ऑल-राउन्डर के तौर पर साबित होता है, जबकि iQOO Z6 Lite 5G खासकर गेमिंग के दीवानों की जरूरतें पूरी करता है। यहाँ हमने Amazon पर उपलब्ध 15000 रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो गेमिंग से लेकर व्लॉगिंग तक कई जरूरतों को पूरा करते हैं।
1. Redmi 12 5G
वर्तमान में Redmi 12 5G की कीमत अमेज़न पर 13,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। इसमें 6.71-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो सुनिश्चित करती है कि यह फोन भारी इस्तेमाल के बाद भी पूरे दिन चल सकता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर मिल रहा है।
2. Samsung Galaxy M14 5G
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 14,990 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस Exynos 1330 प्रोसेसर पर चलता है और 6GB तक रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन ऑफर करता है। इसकी डिस्प्ले 6.6-इंच का FHD+ पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस फोन में 6000mAh बैटरी मिलती है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा विभाग की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं।
3. Vivo T2x 5G
Vivo T2x 5G को अमेज़न से 15,720 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 6.58-इंच FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाली IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। यह 8GB तक रैम और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो Vivo T2x में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह सेकंडरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए यह फोन 8MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा ऑफर करता है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
4. realme 9i
realme 9i स्मार्टफोन को अभी अमेज़न से 13,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस 90Hz IPS LCD स्क्रीन और 5000mA बैटरी के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया है। कैमरा परफॉरमेंस के मामले में इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है।
5. iQOO Z6 Lite 5G
iQOO Z6 Lite 5G की कीमत 13,999 रुपए है। यह एक स्टैंडर्ड 5000mAh बैटरी से लैस है और 120Hz डिस्प्ले पैनल ऑफर करता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती 5G-सक्षम स्मार्टफोन्स में से एक है। ऑप्टिक्स के मामले में इस फोन में आपको 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो शूटर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Honor ने लॉन्च किया 19GB RAM वाला X40 GT Racing Edition स्मार्टफोन, कम दाम में तगड़े फीचर | Tech News
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile