जुलाई 2024 में 12 हजार रुपए के अंदर नहीं मिलेंगे इनसे बेहतर फोन्स, Redmi, Motorola के डिवाइस जीत रहे दिल, यहाँ देखें लिस्ट
Best Phones Under Rs 12000: एक टॉप-नॉच मोबाइल फोन खरीदने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट खाली करने की जरूरत नहीं है। दिमाग से खरीदारी करने और विकल्पों में से ध्यान से चुनने पर आप अपना बजट खराब किए बिना ही भारत का बेस्ट स्मार्टफोन अपने नाम कर सकते हैं। वो कैसे? यही समझाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं 12000 रुपए के अंदर आने वाले कुछ पॉवरफुल स्मार्टफोन्स की लिस्ट… आइए एक-एक करके सबके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन 6.74-इंच की डॉट ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर, 4GB/6GB/8GB रैम विकल्पों और 12GB/256GB स्टोरेज विकल्पों से लैस है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP AI मेन रियर कैमरा और एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है और सॉफ्टवेयर के मामले में MIUI 14 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
Vivo Y27
वीवो का यह फोन एक 6.64 इंच की FHD+ LCD सनलाइट डिस्प्ले ऑफर करता है। इसमें एक हीलिओ G85 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह हैंडसेट एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसके आगे फोन फ्रन्ट पर एक 8MP सेल्फ़ी शूटर दिया है। डिवाइस को पॉवर देने वाली एक 5000mAh बैटरी है और यह फनटच ओएस 13 पर काम करता है।
Lava Storm 5G
लिस्ट का अगला फोन है Lava Storm 5G जिसमें 6.78-इंच डिस्प्ले, एंड्रॉइड 13 ओएस, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 ऑक्टा-कोर CPU, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB+8GB रैम जैसे मुख्य फीचर्स ऑफर करता है। इतना ही नहीं, यहाँ आपको ऑप्टिक्स के लिए LED फ्लैश के साथ 50MP रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। आखिर में डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है।
Redmi 12
इसके बाद आती है Redmi 12 की बारी, इस हैंडसेट में एक FHD डिस्प्ले दी गई है। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स में मीडियाटेक हीलिओ G88 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा फोन के कैमरा विभाग में एक 50MP रियर कैमरा और 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन में भी 5000mAh बैटरी दी गई है और यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है।
Redmi 12 5G
अब बात करें Redmi 12 के 5G वर्जन की तो इसमें आपको एक 17.24cm FHD+ 90Hz अडाप्टिव सिंक डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज, 50MP रियर कैमरा, 8MP फ्रन्ट कैमरा, 5000mAh बैटरी मिलती है और यह भी एंड्रॉइड 13 के साथ MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Motorola G24 Power
आखिर में आता है मोटोरोला का G24 Power जो इस लिस्ट के बाकी फोन्स की तुलना में लेटेस्ट है। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा फ़ोटो लेने के लिए फोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 50MP मेन सेंसर और एक 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। साथ ही आगे की तरफ एक 16MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है। यह 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला भी इस लिस्ट का एकमात्र फोन है। आखिर में सॉफ्टवेयर के मामले में यह My UX पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile