Rs 16000 के बजट में iQOO, Moto, realme के ये फोंस हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें कीमतें और स्पेक्स

Updated on 11-Apr-2022
HIGHLIGHTS

Rs 16,000 के बजट में खरीदें ये फोंस

Moto G31 की शुरुआती कीमत है Rs 13,999

सैमसंग, ओप्पो, रियलमी और शाओमी के स्मार्टफोंस हैं इस लिस्ट में

स्मार्टफोन बाज़ार में Rs 16000 के बजट में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। सैमसंग, ओप्पो, रियलमी और शाओमी के स्मार्टफोंस इस बजट सेगमेंट में आते हैं। ये सभी फोंस शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में…

यह भी पढ़ें: Flipkart की धांसू डील: Rs 20,000 से भी कम में मिलेगा iPhone SE, देखें ऑफर

iQOO Z6 5G

iQOO Z6 5G ड्यूल सिम वाला फोन है जो एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है। डिवाइस में 6.58 इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टक्फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

Moto G31

Moto G31 की शुरुआती कीमत Rs 13,999 है। Moto G31 में Mediatek Helio G85 4G प्रोसेसर के साथ 4GB या 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन (Smartphone) में 6.4 इंच का FHD+ OLED पैनल 60Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दी गई है। यह फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है, हालांकि इसके अलावा बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दी गई है। 

यह भी पढ़ें: क्या Oppo Find N से इन्सपायर होगा Oneplus Folding Phone? आइए एक नजर डालते हैं

Redmi Note 11

Redmi Note 11 को Rs 13,325 की कीमत में आता है। Redmi Note 11 Pro+ 5G सबसे प्रीमियम फोन है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जो 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। Redmi Note 11 Pro+ फोन के बैक पर 108MP Samsung HM2 सेन्सर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

realme 9i

realme 9i को Rs 15,999 में खरीदा जा सकता है। रियल मी 9आई स्मार्टफोन (Smartphone) को एक 6.6-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसके अलावा अगर पिक्सेल डेन्सिटी की बात करें तो इसमें आपको 401ppi पिक्सेल डेन्सिटी मिल रही है। हालांकि इतने पर ही इसके फीचर खत्म नहीं होते हैं। फोन में आपको एक पंच-होल नॉच भी मिल रहा है, जो डिस्प्ले के लेफ्ट कॉर्नेर पर है, इसमें आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! धमाका कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Vivo फोन की कीमत में आई भारी गिरावट, देखें नई कीमत

Oppo K10

Oppo K10 की शुरुआती कीमत Rs 14,990 है। Oppo K10 में 6.59 इंच की 1080p IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसे होल पंच कट-आउट दिया गया है। ओप्पो ने किसी स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात नहीं की है।

फोन स्नैपड्रैगन 680 चिप द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ओप्पो फोन में ही आपको 5GB रैम एक्सपेन्शन की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा, डिवाइस एंडरोइड (Android) 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Motorola से OnePlus तक, ये 10 स्मार्टफोंस रेडिएशन के मामले में हैं सबसे खतरनाक

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :