40,000 रुपये के अंदर बढ़िया फोंस के विकल्प हैं ये, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 22-Aug-2022
HIGHLIGHTS

40,000 रुपये के अंदर बढ़िया फोंस

Vivo V25 Pro है लिस्ट में शामिल

नथिंग का पहला फोन Nothing Phone (1) भी है लिस्ट में

स्मार्टफोन बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं और हर कुछ समय में एक नया स्मार्टफोन पिछले से बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जाता है। आप हम करीब 40,000 रुपये की श्रेणी में आने वाले फोंस की बात कर रहे हैं जो बढ़िया फीचर्स और ऑफर्स के साथ ही गजब डिजाइन भी ऑफर करते हैं। 

Vivo V25 Pro

वीवो वी25 प्रो की खासियत इसका डिजाइन है। फोन कर्व्ड फ्रंट डिस्प्ले और कलर चेंजिंग बैक के साथ जारी है। डिजाइन ऑल ग्लास है, जो फोन को प्रीमियम लुक देता है। इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन की है और यह AMOLED स्क्रीन है। इसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, और फोन एक अनुकूली ताज़ा दर का भी समर्थन करता है, जो उपयोग के आधार पर दर तय करता है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।

यह भी पढ़ें: कीमत बढ़ने के बाद सेल में आ रहा है Nothing Phone (1), देखें नई कीमत

Nothing Phone (1)

नथिंग फोन (1) 6.55-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ 60hz से 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ फ्रंट और बैक पर पैक किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालांकि इसे कुल तीन वेरिएंट हैं: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें: 50MP धांसू कैमरा और HD Screen के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22s स्मार्टफोन, देखें क्या है कीमत

Oppo Reno 8 5G

रेनो 8 रेनो 8 प्रो से काफी अलग नहीं है। सबसे पहले, इसमें प्लास्टिक बिल्ड है, जबकि प्रो मॉडल में ग्लास बैक मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में पहले अंतर के तौर पर आप इस चीज को देख सकते हैं। हालांकि इसके अलावा इसमें आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन (2,400×1,080 पिक्सल) के साथ 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में आपको मीडियाटेक 1300 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

Motorola Edge 30

Motorola edge 30 में 6.5 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 10-बिट कलर सपोर्ट करती है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को HDR10+ और DCI-P3 कलर स्पेस दिया गया है। पैनल गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आया है।

फोन स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB या 8GB LPDDR5 रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का बैक एकरिलिक मटिरियल से बना है।

यह भी पढ़ें: 8 सितंबर को आ रहा Motorola Edge Series का नया स्मार्टफोन, देखें स्पेक्स और कीमत क्या होगी

iQOO 9SE 5G

iQOO 9SE 5G की कीमत 32,990 रुपये है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 5 nm चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 4500mAh बैटरी व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (48MP+13MP+2MP) के साथ ही 16MP कासेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :