एक नया स्मार्टफोन खरीदते समय, प्राइस टैग एक महत्वपूर्ण कारक है जिसे आप इसके स्पेक्स और विशेषताओं को देखने से पहले विचार कर सकते हैं। अगर आप एक बढ़िया फोन की तलाश में हैं तो ये लिस्ट आपके काम आने वाले हैं। अब, 50,000 INR से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में यहां बताया गया है।
OnePlus 10T में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। 10T 10-बिट पैनल का उपयोग करता है जो 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 को प्रोटेक्ट करता है। स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Poco M5s को लॉन्च से पहले मिला एक और सर्टिफिकेशन
OnePlus 10T 8.75mm का है और इसका वज़न 203 ग्राम है। बैक पैनल पर भी गोरिला ग्लास 5 दिया गया है जो उसे प्रोटेक्ट करता है। और इस फोन को दो रंगों में पेश किया जा रहा है: मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन।
iQOO 9T में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर, HDR10+ और सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट है। फोन को पॉवर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट मिल रहा है जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉइड 12-आधारित ओरिजिन ओशन कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो, iQOO 9T के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें गिम्बल जैसा स्टेबलाइज़ेशन वाला 50MP का सैमसंग GN5 प्राइमरी सेंसर, 13MP का UW सेंसर और 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट पर 16MP का स्नैपर मिल रहा है।
रेनो 8 प्रो 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। डिस्प्ले में सिंगल 32-मेगापिक्सेल सोनी IMX709 कैमरा सेंसर दिया गया है, जो आपको होल-पंच डिजाइन में नजर आने वाला है। यह MediaTek डाइमेंसिटी 8100-Max चिपसेट से लैस है, आपको जानकारी के लिए यह भी बात देते है कि यह प्रोसेसर OnePlus 10R में भी देखा जा चुका है। फोन एंड्रॉइड 12-आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है, और कंपनी ने स्पष्ट किया है कि फोन को दो साल का एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: बोनी और खुशी कपूर 'खाखरा' व 'पोहा' लेकर प्रियंका चोपड़ा से मिलने पहुंचे
Google Pixel 6a में 6.1-इंच का फुल-एचडी+ OLED पैनल है जो HDR को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। 6a को पावर देने का काम Google की इन-हाउस टेंसर चिप करती है। डिवाइस को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। Google One की ओर से आपको 100 GB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। 4,306mAh की बैटरी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए Pixel 6a को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12.2MP का वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। Google Pixel 6a एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
Motorola Edge 30 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1B कलर्स, HDR10+, 700 निट्स हाई ब्राइटनेस और एक सेंट्रल पंच होल है। फोन में पंच-होल पर, 60MP का सेल्फी मिल रहा है। वैसे, रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का 114˚ का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 11SE कल भारत में होगा लॉन्च, लेकिन नहीं मिलेगा बॉक्स में चार्जर
फोन Android 12 आधारित MyUX सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया गया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 1, 8GB LPDDR5 रैम, 128GB UFS 3.1 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी शामिल है।