हर बजट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट

Updated on 13-Feb-2018
HIGHLIGHTS

अलग-अलग बजट में मिल रहे स्मार्टफोंस की लिस्ट

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर बजट के फोंस की डिमांड रहती है और मार्केट में हर बजट में कई फोंस उपलब्ध हैं. मार्केट में इतने ज्यादा ऑप्शन की वजह से कई बार लोगों को परेशानी होती है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदें और कौन सा नहीं. इसलिये हम यहां अलग-अलग बजट सेगमेंट में उपलब्ध बेस्ट फोंस की लिस्ट दे रहे हैं, जो आपके अपने बजट के मुताबकि बेस्ट फोन का चुनाव करने में मददगार साबित हो सकती है

Xiaomi Redmi 4 (Rs. 6,999): Redmi 4 अब भी देश में बेस्ट सेलिंग बजट फोंस में से एक है. अपने पूर्ववर्ती डिवाइस की तरह Redmi 4 भी 5 इंच के डिस्प्ले से लैस है. अच्छी परफॉर्मेंस और बेहतर बिल्ड क्वालिटी इसे बेस्ट बजट फोंस में से एक बनाती है. 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है 6,999 रुपये.

Micromax Canvas Infinity (Rs. 9000) :  अगर डिजाइन और लुक आपकी वरीयता है और आपका बजट 10,000 रुपये तक है, तो माइक्रोमैक्स कैनवास इन्फिनिटी बेस्ट ऑप्शन है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 3GB रैम मौजूद है. फोन का फ्रंट और रियर दोनों कैमरा काफी अच्छा है, लेकिन UI को आप पसंद कर भी सकते हैं और नहीं भी. वैस इस फोन का USP इसका डिस्प्ले है, जो इसे एक आकर्षक लुक देता है.

Xiaomi Mi A1 (Rs. 13,999) : Xiaomi’s Mi A1 एंड्रॉयड वन सॉफ्टवेयर को आगे बढ़ाते हुए, स्टॉक एंड्रॉयड आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है. फोन का परफॉर्मेंस बेहतर है. साथ ही फोन की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है. इस रेंज में ये फोन बेस्ट कैमरा ऑफर करता है और ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC द्वारा संचालित है. 

Lenovo K8 Plus (Rs. 10,999) : Lenovo K8 Plus फोन को वैल्यू फॉर मनी डिवाइस कह सकते हैं. इस रेंज में K8 Plus डिसेंट परफॉर्मेंस देता है. साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी अच्छी और भरोसेमंद है, जो सिंगल चार्ज के साथ आराम से पूरे दिन चल सकती है. 5.2 इंच के डिस्प्ले का ये फोन मीडियाटेक हीलियो P25 पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है.

Honor 9i (Rs. 17,999):  अगर आप 20,000 के बजट में डिसेंट परफॉर्मेंस और डुअल कैमरा से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Honor 9i निश्चित ही एक अच्छा ऑप्शन है. ये फोन 20,000 रुपये के बजट में उपलब्ध बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोंस में से एक है. इसका 5.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले इसे आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इस फोन की खासियत है इसका कैमरा, इस डिवाइस में डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो शानदार तस्वीरें खीचनें में सक्षम है.

Xiaomi Mi Max 2 (Rs. 14,999) : अगर आप बड़ी स्क्रीन साइज का फोन बड़ी बैटरी के साथ 20,000 के अंदर खरीदना चाहते हैं, तो Mi Max 2 एक बेहतर ऑप्शन है. ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 पर चलता है. इसमें 6.44 इंच FHD डिस्प्ले है और फोन की बैटरी 5330mAh की है, जो एवरेज इस्तेमाल में करीब 2 दिन से ज्यादा चल जाती है.

Oppo F3 Plus (Rs. 22,990) :  Oppo F3 Plus फोन सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये फोन बेहतरीन कैमरे के साथ ही अच्छे डिस्प्ले से लैस है. इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है और ये डिसेंट परफॉर्मेंस ऑफर करता है. ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 16MP है, जबकि 16MP + 8MP का डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.

Honor View 10 (Rs. 29,999): इस फोन का हार्डवेयर काफी अच्छा है और ये बेहतर परफॉर्मेंस देता है, लेकिन OnePlus 5T की तुलना में  पीछे नजर आता है. हां, इस फोन का कैमरा OnePlus 5T  से बेहतर है और लुक के मामले में भी ये फोन आकर्षक है. ये फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.

OnePlus 5T (Rs. 37,999): OnePlus 5T स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है. ये फोन शार्प कैमरा और बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ आता है. फिलहाल ये मार्केट में 8GB रैम के साथ उपलब्ध एकमात्र फोन है. ये डिवाइस 16MP + 20MP के रियर और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. डिवाइस की बैटरी 3300mAh की है.

Samsung Galaxy Note 8 (Rs. 64,999):  एंड्रॉयड फोन में ये एक बेस्ट डिवाइस है. बड़े डिस्प्ले के साथ फोन का लुक भी काफी अच्छा है, साथ ही फोन का कैमरा भी बेहतर है. 6.3 इंच डिस्प्ले के इस फोन में  एक्सिनोस 8895 प्रोसेसर काम करता है. ये डिवाइस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है.

Connect On :