August 2024 में भारत में 25000 रुपये के अंदर मिलने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Updated on 02-Aug-2024

अगर आप 25000 रुपये की कीमत के अंदर अगस्त 2024 में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए सबसे बेहतरीन स्मार्ट मोबाइल्स की एक लिस्ट तैयार की है। यहाँ आप इस लिस्ट को देख सकते हैं। इस लिस्ट में हमने इस बजट में आने वाले कुछ जाने माने स्मार्टफोन्स को शामिल किया है।

  • इस लिस्ट में मैंने इसी प्राइस रेंज में आने वाले OnePlus Nord CE4 को शामिल किया है।
  • इसके अलावा लिस्ट में Samsung Galaxy M35 5G, Nord CE4 Lite के अलावा अन्य फोन्स भी शामिल हैं।
  • लिस्ट iQOO Z9 5G, HONOR X9b 5G, realme 12 Pro 5G के बारे में भी आपको बताती है।
  • इतना ही नहीं, इस लिस्ट में थोड़े से ज्यादा बजट वाले OPPO F27 Pro+ 5G को भी शामिल किया गया है।
  • हालांकि, अंत में इस लिस्ट में आपको Nothing Phone (2a) 5G और Redmi Note 13 Pro भी मिल जाने वाला है।

August 2024 में 25000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट फोन्स की लिस्ट

यहाँ आप 25000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट फोन्स के बारे में जान सकते हैं जो August 2024 में आप खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 (Price: ₹24,999)

OnePlus Nord CE4 में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है, यह 100W की Wired SuperVOOC Fast Charging से लैस है।

OnePlus Nord CE4 Lite (Price: ₹22,999)

OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश मिलता है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 695G प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी के साथ 50MP का कैमरा सेन्सर मिलता है।

Samsung Galaxy M35 5G (Price: ₹21,499)

Samsung Galaxy 35 स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बैटरी के अलावा एक 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन को आप इस बाजार में Amazon India से आसानी से खरीद सकते हैं।

iQOO Z9 5G (Price: ₹21,999)

iQOO के इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

HONOR X9b 5G (Price: ₹25,999)

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor X9b में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Honor का दावा है कि इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 13 पर आधारित MagicOS 7.2 UI पर चलता है। Honor X9b में आपको 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।

Nothing Phone (2a) 5G (Price: ₹25,999)

अगर इस फोन की बात की जाए तो यह फोन एक बेहतरीन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है। Nothing Phone 2a फोन में आपको MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में आपको ChatGPT का इन्टीग्रेशन भी मिलता है। इसी कारण यह फोन एक AI फीचर वाला स्मार्टफोन बन जाता है।

realme 12 Pro 5G (Price: ₹22,406)

इस लाइनअप का प्रो मॉडल 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाले 64MP OIS टेलीफ़ोटो सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 32MP फ्रन्ट कैमरा और फोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस को सबमरीन ब्लू, एक्सप्लोरर रेड और नेविगेटर बीज कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

दूसरी ओर प्रो वेरिएन्ट डिस्प्ले, बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में बिल्कुल प्रो+ जैसा है। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, कैमरा डिपार्टमेंट में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 32MP टेलीफ़ोटो सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी शूटर मिलता है। इस हैंडसेट को सबमरीन ब्लू, और नेविगेटर बीज कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro (Price: ₹24,999)

Redmi Note 13 Pro में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। Redmi Note 13 Pro में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में एक 200MP का कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। Redmi Note 13 Pro में केवल 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है। फोन में एक 5100mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में यह बैटरी 67W की वाइर्ड चार्जिंग के साथ आती है।

OPPO F27 Pro+ 5G (Price: ₹29,999)

इस फोन में 6.7-इंच फूल HD+ (2412x1080p) 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 6nm प्रोसेस पर बना मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसे Mali-G68 MC4 GPU, एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14, 8GB LPDDR4x RAM, 128GB/256GB USF 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यह हैंडसेट एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें LED फ्लैश के साथ एक 64MP (f/1.7 अपर्चर) मेन और 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.2) शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रन्ट पर 8MP (f/2.2) कैमरा दिया है। Oppo F27 Pro+ एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 67W वायर्ड सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इस हैंडसेट में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आखिर में डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 6, GPS, Bluetooth 5.3 और USB Type-C शामिल है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :