अक्टूबर 2024 में 35000 रुपए के अंदर खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, देखते ही करेगा खरीदने का मन

अक्टूबर 2024 में 35000 रुपए के अंदर खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Best Phones Under Rs 35000 In October 2024: अपनी जरूरतों के अनुसार एक उपयुक्त स्मार्टफोन तलाशना चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि कई ब्रांड्स की ओर से हर महीने नए मॉडल्स लॉन्च होते हैं। इस समस्या से निपटने में आपकी मदद करने के लिए हमने इस आर्टिकल में OnePlus, Vivo, iQOO और अन्य जैसे बड़े ब्रांड्स की ओर से उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन्स को लिस्ट किया है, जिन्हें आप अक्टूबर 2024 में 35000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।

OnePlus 12R

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच एमोलेड ProXDR LTPO
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 CPU
  • कैमरा: 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो
  • बैटरी: 5,500mAh, 100W चार्जर

वनप्लस 12आर की डिस्प्ले 1-120Hz तक डायनेमिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके प्रोसेसर को Adreno 740 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा इसमें एक 16MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, WiFi 7, Bluetooth 5.3, GPS और दो नैनो-सिम स्लॉट्स का सपोर्ट शामिल है।

Vivo T3 Ultra

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच 3D कर्व्ड एमोलेड
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ CPU
  • कैमरा: 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रावाइड
  • बैटरी: 5500mAh, 80W चार्जर

वीवो टी3 अल्ट्रा की डिस्प्ले 1.5K (2800 x 1260 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन देती है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसके चिपसेट को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम के साथ एक 50MP का सेल्फ़ी सेंसर भी मिलता है। इस फोन में वीवो का “औरा रिंग लाइट” फीचर भी दिया है।

iQOO Neo 9 Pro

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K एमोलेड
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2
  • कैमरा: 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल
  • बैटरी: 5160mAh, 120W चार्जर

आईकू नियो 9 प्रो की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। हालांकि, कुछ गेमिंग स्थितियों में इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक भी पहुँच जाता है। यह गैजेट 12GB तक रैम और 256GB USF 4.0 स्टोरेज से लैस है। सेल्फ़ी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया है।

Realme GT 6

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच LTPO एमोलेड
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 CPU
  • कैमरा: 50MP मेन + 50MP टेलीफ़ोटो + 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल
  • बैटरी: 5500mAh, 120W चार्जर
realme gt 6 launched in india

रियलमी जीटी 6 स्मार्टफोन की स्क्रीन 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 735 GPU है। इसमें 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फ़ोटो लेने के लिए फोन में आगे की तरफ एक 32MP Sony IMX615 कैमरा मिलता है जो 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Samsung Galaxy S22

  • डिस्प्ले: 6.1-इंच FHD+ एमोलेड
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 CPU
  • कैमरा: 50MP मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 10MP टेलीफ़ोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
  • बैटरी: 3700mAh, 25W वायर्ड, 15W वायरलेस
samsung-galaxy-s22

लिस्ट का आखिरी फोन सैमसंग गैलेक्सी एस22 एक स्टैंडर्ड स्क्रीन से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सॉफ्टवेयर के लिए यह फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। डिवाइस के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo